Breaking News

UP teachers news : लुआक्टा के अध्यक्ष डा मनोज पांडेय ने गिनायी उपलब्धियां, इन पाइंट्स में समझें साल भर उनके लिए क्या-क्या हुए काम

लुआक्टा के अध्यक्ष डा मनोज पांडेय

लखनऊ, 30 मार्च । campussamachar.com, लुआक्टा के अध्यक्ष डा मनोज पांडेय ने आज रामनवमी की हार्दिक बधाई देने के साथ ही वित्तीय वर्ष 2022- 2023 का अपने संगठन के कामकाज का विवरण भी शिक्षक समुदाय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया है।  आज डाक्टर मनोज पांडेय ने कहा  कि वित्तीय वर्ष का अवसान कल 31 मार्च 23 को हो जायेगा ।  संगठन के प्रयासों से क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, लखनऊ के कार्यालय में गठित समिति द्वारा एरियर चेक करने का कार्य सफलता पूर्वक सम्पादित किया गया ।  समिति के साथियों का आभार ,साथ ही साथ संगठन क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी लखनऊ, कार्यालय के सभी सहयोगियों को संगठन का आभार जिन्होंने अथक परिश्रम किया जिसके कारण एरियर आहरण का दुरूह कार्य सम्पन्न हुआ, निदेशालय उच्च शिक्षा प्रयागराज के वित्त नियंत्रक महोदय एवं वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी दुर्गेश जी का भी आभार जिन्होंने सदैव आगे बढ़कर शासन से ग्रांट अवमुक्त कराने हेतु समय समय पर अवगत कराया एवं प्रगति से अवगत होते हुए तदनुसार कार्यवाही की।

lucknow news : लुआक्टा के अध्यक्ष डा मनोज पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि लुआक्टा उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय को धन्यवाद ज्ञापित करता है। 13 मार्च 2023 को लुआक्टा का एक प्रतिनिधि मंडल मंत्री  से मिला था तथा शिक्षक समस्याओं पर उनसे वार्ता एवं ज्ञापन सौंपा था तथा एरियर के सम्बंध में विगत वर्षों की परेशानियों से भी उन्हें अवगत कराया था, उन्होंने विभाग को एरियर के धनराशि को प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने का निर्देश दिया था । उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव , विशेष सचिव  अखिलेश मिश्रा  सहित विभाग के सभी साथियों का आभार, साथ ही साथ कोषागार के अधिकारियों एवं विशेष कर  मनोज जी का विशेष आभार जिन्होंने अनवरत सहयोग किया एवं समय समय पर संगठन को प्रपत्रो की कमियों को दूर करने के लिए स्वयं फोन किया ,आज जब 30 मार्च 23 को अवकाश है उसके उपरांत भी कोषागार के साथी उपस्थित है ,सभी प्राचार्य एवं लेखाकार एवं एरियर से संबंधित साथियो का आभार जिन्होंने त्वरित गति से सूचना दिये जाने पर बिल की कमियों को दूर किया, आज अवकाश पर भी कार्य सम्पन्न होगा,कोषागार द्वारा प्राप्त बिलो जिनकी सूचना नीचे दी जाएगी भुगतान की कार्यवाही पूरी हो जाएगी ।

lucknow teachres news : लुआक्टा के नेता ने आगे बताया कि प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयो द्वारा मांगी गई एरियर की धनराशि के सापेक्ष क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी कार्यालयों द्वारा निदेशालय प्रयागराज को प्रेषित किया गया था,एवं निदेशालय द्वारा शासन से मांग के सापेक्ष धनराशि आवंटित करने का अनुरोध शासन द्वारा किया गया था । निदेशालय 32 करोड़,42 करोड़ , 46 करोड़ तथा अंतिम किश्त के रूप में 12,32,47,706 रुपया (बारह करोड़ बत्तीस लाख सैतालिस हजार सात सौ छः रुपया ) की मांग गयी थी, शासन द्वारा तीन मांगो के अनुरूप धन आवंटित कर दिया गया है । चौथे एवं अंतिम क़िस्त का धन आवंटित किए जाने के लिए दिनांक 29 मार्च 23 को लुआक्टा अध्यक्ष डा मनोज पांडेय की मुलाकात एवं वार्ता विशेष सचिव अखिलेश मिश्रा से हुई, एवं आपत्तियों के निराकरण के पश्चात पत्रावली ,प्रमुख सचिव महोदय को प्रेषित कर दी गई, कल दिनांक 29 मार्च 23 को प्रमुख सचिव के अवकाश पर होने के कारण वित्तीय स्वीकृति नहीं हो पाई, आज अवकाश है फिर भी संगठन का प्रयास है कि यदि आज विभाग खुलता है तो आज शासनादेश जारी कर दिया जाय,निदेशालय एवं वित्त विभाग को समस्त सूचनाओं से अवगत करा दिया गया है ।

  • लुआक्टा के अध्यक्ष डा मनोज पांडेय ने यह भी जानकारी दी 
  • वी एस एन वी पी जी महाविद्यालय, लखनऊ के साथियो को माह फरवरी 23 का वेतन उनके खाते मे आ चुका है।
  • ए आई फुक्टो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रोफेसर विवेक द्विवेदी एवं कानपुर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ(कूटा) के निर्देशों के क्रम में लुआक्टा द्वारा डी एस एन उन्नाव के तीन कार्मिको के वेतन काटने का विरोध किया था, एवं इस सम्बंध में बिना कटौती के वेतन पारित करने के लिये आवश्यक कार्यवाही हेतु क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी से वार्ता एवं पत्र लिखा गया था, तथा क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी से वार्ता भी की ।
  • लखनऊ जिले ,के नवयुग कन्या महाविद्यालय, नेशनल पी जी महाविद्यालय, नारी महाविद्यालय, एवं मुमताज पी जी महाविद्यालय के साथियो के ए जी पी/ ए सी पी एवं अन्य देयक तथा डी ए के एरियर का भुगतान किया जा चुका है । शिया महाविद्यालय के साथियों के ए जी पी का भुगतान हो चुका है ।
  •  शेष महाविद्यालयो कृष्ना देवी,विद्यांत हिन्दू,लखनऊ क्रिश्चियन, जयनारायन,कालीचरण,करामत गर्ल्स,शशिभूषण, ए पी सेन,आई टी ,डी ए वी महाविद्यालय के बिलों की आपतियों को दूर कर दिया गया है एवं आज भुगतान का अंतिम चरण आज पूरा हो गया ,खाते में धनराशि आज शाम से कल तक पहुंच जायेगा ।
  • महिला महाविद्यालय, लखनऊ का ए जी पी /ए सी पी का 4420582 रुपया एवं डी ए एरियर का 2579094 रुपया कोषागार को प्राप्त हो गया है, किन्तु उसमे कुछ आपत्तियां है, जिससे महाविद्यालय की प्राचार्य महोदया को अध्यक्ष, लुआक्टा द्वारा कल 29 मार्च 23 को अवगत कराया गया आज 30 मार्च 23 को। दोपहर में उनके द्वारा आपत्तियां दूर कर दी गई है । भुगतान का मार्ग प्रशस्त हो गया है ।
  •  रायबरेली जिले के बैसवारा महाविद्यालय एवं लखीमपुर से भगवान दीन आर्य कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय से आग्रह है कि तत्काल बिल क्षेत्रीय कार्यालय को प्रस्तुत कर,जिससे एरियर का भुगतान सुनिश्चित किया जा सके ।
  • बी एस एन वी पी जी एवं खुन खुन जी महाविद्यालय के एरियर के बिल आज प्रस्तुत हो जाएंगे ।
Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech