Breaking News

Lucknow University : 2 शिक्षकों के प्रोन्नति के प्रपत्र न भेजे जाने पर लुआक्टा ने फिरोज गांधी कालेज प्रबंधन को लिखा पत्र, याद दिलाई बैठक की बात

Lucknow University

लखनऊ , 25 मार्च .  campussamachar.com,  लखनऊ  विश्वविद्यालय संयुक्त महाविद्यालय शिक्षक संघ (लुआक्टा  ) ने  फिरोज गांधी महाविद्यालय रायबरेली (Feroze Gandhi College Raebareli) के प्रबंधक और प्राचार्य को पत्र लिखकर अब तक 2 शिक्षकों के प्रोफेसर प्रोन्नति के प्रपत्र वेतन निर्धारण के लिए उच्च शिक्षा निदेशालय प्रयागराज न भेजे जाने पर सख्त नाराजगी जताई है ।

University of Lucknow  news : लुआक्टा के अध्यक्ष मनोज पांडे एवं महामंत्री अंशु केडिया की ओर से रायबरेली स्थित इस कालेज के प्रबंधक और प्राचार्य को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि फिरोज गांधी महाविद्यालय रायबरेली (Feroze Gandhi College Raebareli) के 15 शिक्षकों की प्रोन्नति प्रक्रिया 17 दिसंबर 2022 को लखनऊ विश्वविद्यालय (University of Lucknow ) के अतिथि गृह में  हुई थी ।  इसमें कालेज प्रबंधन प्रबंधन समिति के नामित सदस्य भी उपस्थित थे।

also read : Old Pension Scheme : सरकार पुरानी पेंशन लागू करें, 16 अप्रैल को पेंशन संवैधानिक मार्च निकाला जाएगा-विजय बन्धु

इस बैठक के बाद  महाविद्यालय प्रबंध तंत्र (Feroze Gandhi College Raebareli) द्वारा 13 शिक्षकों की  प्रोन्नति प्रक्रिया व वेतन निर्धारण हेतु उच्च शिक्षा निदेशालय प्रयागराज को प्रेषित कर दिया गया था किंतु 2 शिक्षकों डाक्टर अरुण श्रीवास्तव और डॉक्टर शीला श्रीवास्तव की प्रोन्नति के प्रपत्र निदेशालय को प्रेषित नहीं किए गए हैं । इनप्रपत्र को भेजने के लिए लुआक्टा के स्थानीय व वरिष्ठ पदाधिकारियों और कालेज प्रबंधन के बीच चर्चा भी हुई थी तथा प्रपत्रों को निदेशालय भेजे जाने का आग्रह किया गया था।

also read : शिक्षक समस्याएं दूर करने में जुटा है लुआक्टा, पदाधिकारियों ने एरियर भुगतान-डीए को लेकर प्राचार्यों से कही ये बात

lu news : इसके बावजूद एक माह से अधिक समय बीत गया है लेकिन अब  तक इन दोनों शिक्षकों के प्रपत्रों को निदेशालय प्रयागराज नहीं भेजा गया है,  इसलिए लुआक्टा अब आंदोलन की तैयारी में है और  अगर आंदोलन के कारण किसी भी प्रकार की शैक्षणिक,  प्रशासनिक एवं परीक्षा के संचालन में कोई व्यवधान उत्पन्न होता है तो उसका समस्त उत्तरदायित्व महाविद्यालय प्रशासन (Feroze Gandhi College Raebareli) का होगा ।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech