लखनऊ, 26 मार्च । campussamachar.com, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पाण्डेय गुट का 54 वां प्रांतीय वार्षिक अधिवेशन 11, 12 एवं 13 अप्रैल 2023 को गोरखपुर में आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सम्मेलन स्थल MPP आर्य कन्या इंटर कालेज बक्शी पुर गोरखपुर है।
lucknow teachers news : शिक्षा निदेशक द्वारा अधिवेशन में प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों को आने-जाने में लगने वाले दिवसों सहित विशेष अवकाश स्वीकृत किया गया है । माध्यमिक शिक्षक संघ (पाण्डेय गुट ) के प्रांतीय संगठन मंत्री एवं प्रवक्ता ओम प्रकाश त्रिपाठी ने बताया अधिवेशन के अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर एक शैक्षिक संगोष्ठी भी आयोजित होगी । श्री त्रिपाठी ने आज यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बताया कि इस अधिवेशन के सम्मेलन संयोजक एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष जगदीश पांडे हैं , जबकि सह संयोजक एवं प्रांतीय मंत्री राधेश्याम श्रीवास्तव हैं ।