Breaking News

शिक्षक समस्याएं दूर करने में जुटा है लुआक्टा, पदाधिकारियों ने एरियर भुगतान-डीए को लेकर प्राचार्यों से कही ये बात

लखनऊ, 23 मार्च. campussamachar.com,  लखनऊ विश्वविद्यालय (University of Lucknow ) (University of Lucknow )सहयुक्त महाविद्यालय शिक्षक संघ (लुआक्टा) ने विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों के शिक्षकों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने में प्रयासरत है और इसमें लगातार सफलता भी मिल रही है।
संघ के अध्यक्ष डॉ.मनोज पांडेय (Dr. Manoj Pandey)  और महामंत्री डॉ. अंशु केडिया ने बताया कि 23 मार्च 23 को लुआक्टा अध्यक्ष डा मनोज पांडेय एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा तिर्मल सिह ने एरियर भुगतान प्रक्रिया एवं एरियर के सम्बंध में समस्याओं के समाधान के लिए क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी कार्यालय,लखनऊ में भुगतान प्रक्रिया एवं समस्याओं की समीक्षा की है।
प्राचार्य लेखाकार को समय से भेजें
#लुआक्टा : गौरतलब है कि लखनऊ क्षेत्रीय कार्यालय में एरियर के समय से भुगतान के लिए विशेषज्ञ लेखाकारों की एक समिति बनाई गई है, जो बड़ी तत्परता से अपना कार्य सम्पन्न कर रही,लेकिन टीम के सदस्यों द्वारा अवगत कराया गया है कि महाविद्यालयो से एरियर चेक कराने हेतु सम्बंधित लेखाकार समय से उपस्थित नहीं हो रहे है, जबकि टीम के सदस्य 9 बजे सुबह ही क्षेत्रीय कार्यालय पर उपस्थित हो जाते है। ऐसे में लुआक्टा ने सभी प्राचार्यों से आग्रह किया है कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति को देखते हुए अपने-अपने कॉलेज के सम्बंधित लेखाकार को समय से क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचने के लिए निर्देशित करें
University of Lucknow news : संघ के अध्यक्ष डॉ.मनोज पांडेय (Dr. Manoj Pandey)  और महामंत्री डॉ. अंशु केडिया ने आगे बताया कि लुआक्टा के संज्ञान में यह भी तथ्य आया है कि कई महाविद्यालयों में मांग के अनुरूप धनराशि आवंटित नहीं की गई है, जबकि कुछ महाविद्यालयों में ए जी पी/ए सी पी के धनराशि कम आवंटित की गई है।
प्राचार्य धन आवंटन के लिए भेजें पत्र
इसी प्रकार कई महाविद्यालयों को डी ए की धनराशि 34% के स्थान पर 31% आवंटित की गई है,एवं उनके मांग के सापेक्ष धन आवंटित नहीं की गई है। इन सभी समस्याओं का लुआक्टा द्वारा संज्ञान लिया गया है, लुआक्टा परिक्षेत्र के महाविद्यालयों की एरियर के सम्बंध में समीक्षा की गई एवं सभी संबंधित से वार्ता भी की गई है, एवं इस समस्या के समाधान के लिए सभी प्राचार्योँ से लुआक्टा का आग्रह है कि वे क्षेत्रीय कार्यालय को धनराशि आवंटित किये जाने हेतु पत्र समस्त साक्ष्यों के साथ प्रेषित करने का कष्ट करें, जिससे धन आवंटन के लिए पत्र निदेशालय,ततपश्चात शासन से लुआक्टा द्वारा धन अवमुक्त कराया जा सके, वित्तीय वर्ष के अवसान में लगभग एक सप्ताह का समय है, जिसका सदुपयोग किया जा सकता है,एवं लुआक्टा निदेशालय से लेकर शासन तक इस कार्य को सम्पन्न करने हेतु सक्षम है।
एरियर को लेकर हो चुकी है वार्ता
University of Lucknow : संघ के अध्यक्ष डॉ.मनोज पांडेय (Dr. Manoj Pandey)  और महामंत्री डॉ. अंशु केडिया ने बताया कि स्थानांतरित होकर आए कतिपय साथियो के एरियर के सम्बंध में अवगत कराना है कि, लुआक्टा अध्यक्ष की इस सम्बंध में सम्बंधित क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारियो से वार्ता हो गई है, एवं संबंधित शिक्षकों की समस्या का समाधान भी लगभग हो चुका है।
DSN कॉलेज उन्नाव की समस्या का होगा समाधान
लुआक्टा पदाधिकारियों के अनुसार एआईफुक्टो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रोफेसर विवेक द्विवेदी एवं कानपुर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ(कूटा) के निर्देशों के क्रम में डी एस एन उन्नाव के अविधिक वेतन कटौती के सम्बन्ध में लुआक्टा द्वारा क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, लखनऊ को पत्र लिखा गया है, तथा प्राचार्य एवं प्रबन्ध तन्त्र के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की गई है, अन्यथा की स्थिति में आंदोलन के निर्णय से भी अवगत कराया जा चुका है ।
संघ के अध्यक्ष डॉ.मनोज पांडेय (Dr. Manoj Pandey)  ने बताया कि लुआक्टा का प्रयास रहेगा कि सभी साथियों को उनके सभी अवशेष देयकों का भुगतान हो जाय और इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech