बिलासपुर, 23 मार्च। campussamachar.com पंजाब नैशनल बैंक (PNB ) बिलासपुर मंडल (Bilaspur region) के स्टॉफ सदस्यों द्वारा मंडल प्रमुख मिलिंद खानखोजे के नेतृत्व में स्वयंस्फूर्त होकर शनिवार व रविवार को बैंक अवकाश के दिन ऋण वसूली हेतु गांधीगिरी की जाएगी।
bilaspur latest news एल विलफुल डिफॉल्टर व एनपीए ऋणियों के आवास तथा व्यवसायिक स्थलों पर समूहों (ग्रुप) में जाकर बैंकों में जनता की जमा राशि से दिए गए ऋण वसुल करने हेतु शांतिपूर्ण धरना दिया जाएगा। चूककर्ता ऋणीयों से आग्रह किया जाएगा कि वे बैंक ऋण की अतिदेय राशि तत्काल जमा करवाये। यदि किसी आकस्मिक विपरीत प्राकृतिक आपदाओं वश कोई लम्बे समय से ऋण जमा नही कर पाया हैं, लेकिन ऋण मुक्त होने के इच्छुक लोगों की मदद हेतु बैंक कदम आगे बढ़ा कर एकमुश्त समझौता कर छूट भी प्रदान की जाएगी।
#PNB News: प्रधानमंत्री जी डिजिटल मुहिम को आगे बढ़ाते हुए पीएनबी द्वारा पूर्व चयनित विशिष्ट ऋणियों को ई ओटीएस के द्वारा उनके घर/दुकान पर ही ऋण मुक्त कर ऑन लाइन एनओसी भी प्रदान की जाएगी। इसलिए बैंक स्टाफ की ओर से सभी जागरूक चूककर्ता ऋणियों से आग्रह हैं किया जाता हैं कि समाज के सामने सकारात्मक संदेश देने हेतु सहयोग करते हुये विपरीत स्थिति से बचने हेतु आज ही अपने अनियमित ऋण खातों को नियमित करवा लेवे। यह जानकारी ललित अग्रवाल समन्वयक बैंकर्स क्लब, बिलासपुर ने दी है।