भिलाई , 24 मार्च। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा सेक्टर 7 स्थित पीस ऑडिटोरियम में जोड़ों के दर्द का निदान शिविर का आयोजन किया गया है। यह एक दिवसीय शिविर दिनाँक 26 मार्च रविवार को प्रातः 9:00 बजे से संध्या 5:00 तक रहेगा। जिसमें बड़ौदा से आये विशेषज्ञ डॉ राजू, डॉ श्याम, एवं ब्रह्माकुमार नरेश के सानिध्य में एड़ी का दर्द, घुटनों का दर्द, कोहनी, कमर, गर्दन, कंधों का दर्द एवं सभी प्रकार के जोड़ों के दर्द को बगैर दवाई के इलाज किया जाएगा ।
डॉ राजू,डॉ श्याम एवं ब्रह्माकुमार नरेश के सानिध्य में विगत 26 वर्षों से 6 लाख से अधिक लोगों का विभिन्न प्रकार के जोड़ो के दर्द का बिना दवाइयों के सफल इलाज किया गया है।
bhilai-durg news : यह जोड़ों का दर्द निदान शिविर सर्व के लिये निशुल्क रहेगा। अधिक जानकारी के लिए सेक्टर 7 स्थित राजयोग भवन में संपर्क कर सकते हैं। यह जानकारी प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेक्टर 7, राजयोग भवन भिलाई, छत्तीसगढ़ ने दी है।
Tags #प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय भिलाई bhilai-durg news brahmkumari news cgnews Chhattisgarh News chhattisgarh news in hindi chhattisgarh youth dharm samaj
Check Also
NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु
NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु