Breaking News

Bank strike news : बॉब स्पॉन्सर्ड आरआरबी यूनियन 31 मार्च 2023 की हड़ताल को सफल बनाने में जुटी, इन मांगों को लेकर शुरू हुआ आंदोलन

 

  • क्षेत्रीय इकाई बड़ौदा यूपी बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन , बड़ौदा यूपी बैंक एंप्लॉयज यूनियन , बड़ौदा यूपी बैंक सेवानिवृत्त संगठन सुल्तानपुर ने की अपील

लखनऊ, 26 मार्च । बॉब स्पॉन्सर्ड आरआरबी यूनियन के आह्वाहन पर आंदोलन के अगले चरण में 31 मार्च 2023 की हड़ताल का आह्वान किया है। इसे सफल बनाने में यूनियन के पदाधिकारी पूरी ताकत से लगे हुए है। यूनियन के नेताओं ने बताया कि बिगत वर्षो में जिस तरह स्पॉन्सर बैंक द्वारा अवैधानिक तरीके से नई भर्ती बंद करना, प्रमोशन प्रक्रिया शुरू न करना आदि , साथ ही कार्मिकों को जिस माहौल में काम करने को मजबूर किया जा रहा है , इसी तानशाही के खिलाफ यूनियन ने संघर्ष का रास्ता अपनाया है।
यूनुयान के नेताओं ने आगे बताया कि आज का संघर्ष आने वाले समय में हमारे भविष्य का निर्धारण करेगा। बॉब स्पॉन्सर्ड आरआरबी यूनियन के आह्वाहन पर आंदोलन के अगले चरण में 31 मार्च 2023 की हड़ताल को सफल बनाना है। इसके लिए सभी से अनुरोध है कि क्षेत्रीय कार्यालय सुल्तानपुर में प्रातः 9:30 बजे अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कर हड़ताल को शत प्रतिशत सफल बनावें।

ये हैं मुख्य मांगें

1. मित्रा कमेटी के अनुसार नई भर्ती व पदोन्नति प्रक्रिया नाबार्ड के अद्यतन आदेश के अनुसार शीघ्र शुरू की जाए
2. प्रायोजक बैंक के स्केल V तक के प्रतिनियुक्ति अधिकारियो की ग्रामीण बैंक से वापसी की जाए।
3. कार्मिकों को दूसरे राज्यों में भी आवास ऋण की सुविधा प्रदान की जाए।
4. ग्रामीण बैंकों में अनुचित श्रम प्रबंधन पर रोक लगाई जाए।
5. प्रायोजक बैंक के समान सुविधाएं और सभी लाभ कार्मिकों और सेवानिवृत्तो को प्रदान किया जाए

यूनियन की ओर से कहा गया है कि इन मांगों के समर्थन में 31 मार्च 2023 की हड़ताल में सभी सदस्य भागीदारी करते हुए क्षेत्रीय कार्यालय सुल्तानपुर पर प्रातः 9:30 बजे पहुंचें। यूनियन की ओर से हड़ताल कि सफल बनाने का आह्वान करने वालों में मुख्य रूप से आनंद प्रकाश दूबे, आशुतोष मौर्य, श्री दत्त राजेश, अनुपम गोस्वामी, राजेश राज सिंह, सुरेंद्र पांडे , अमित मिश्रा , अक्षय तिवारी, ऋषि यादव, आनंद तिवारी , अनिल श्रीवास्तव सेवानिवृत्त , सुरेश चंद्र पांडेय , सेवानिवृत्त आदि शामिल हैं। हड़ताल में शामिल यूइनयन में क्षेत्रीय इकाई बड़ौदा यूपी बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन , बड़ौदा यूपी बैंक एंप्लॉयज यूनियन , बड़ौदा यूपी बैंक सेवानिवृत्त संगठन सुल्तानपुर आदि हैं।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech