Breaking News

PNB News : विलफुल बैंक डिफाल्टर के नाम सार्वजनिक करेगा बैंकर्स क्लब, कर्जदारों में मचा हड़कंप

  •  ऋणमुक्त करने पीएनबी (PNB) ने एकमुश्त समझौता /ई ओटीएस सुविधा 28 मार्च तक उपलब्ध कराई है।
  • व्यापारी संगठनों ने विलफुल डिफाल्टरों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग की

बिलासपुर, 26 मार्च । campussamachar.com, पंजाब नैशनल बैंक (PNB) द्वारा गत दिवस के विशेष ऋण वसूली अभियान को अच्छा प्रतिसाद मिलने से बिलासपुर मंडल के सभी जिलों में मंडल प्रमुख  मिलिंद खानखोजे, उपमंडल प्रमुख श्याम प्रकाश वर्मा, मंडल ऋण वसूली प्रमुख प्रशांत कुमार, मुख्य प्रबन्धक  दीप राज,  कमल झा एवं  विवेक शर्मा के मार्गदर्शन में आज भी ऋण वसूली तथा एकमुश्त समझौता अभियान बड़ी जोर शोर से चलाया गया।

आज ज्यादातर व्यवसायिक परिसर बंद रहने से बिलासपुर शहर के समस्त शाखा प्रबन्धकों ने सुबह 9 बजे से विशेष वसूली अभियान की प्री रिकॉडिंग ऑडियो बजाते हुए प्ले कार्ड व बैनर सहित विविध विलफूल डिफाल्टरों के घरों पर दस्तक दी।

bilaspur latest news : विभिन्न व्यावसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने पीएनबी के अभियान का स्वागत करते हुए बताया कि एक मछली सारे तालाब को गंदा करती हैं। केवल 2 से 4 प्रतिशत विलफुल डिफाल्टर ना स्वयं का सिबिल खराब करते हैं साथ ही उनकी गलतियों का खामियाजा शेष हितग्राहियो को भुगतना पड़ता हैं। जबकि बैंक व व्यापारी एक दूसरे के सहायक व पूरक है। सामान्यतः 70 से 75 प्रतिशत व्यापारियों के अच्छे लेनदेन को देखकर अन्य बैंक उन्हें अधिक ऋण देने को सदैव तत्तपर रहते है। जबकि 10 से 15 प्रतिशत ऋणी व्यापार के उतार चढ़ाव या अन्य विपरीत परिस्थितयो के कारण ही चूक कर्ता बनते हैं।

also read : CG में PNB का वसूली अभियान : PNB के ऋण वसूली तथा एकमुश्त समझौता अभियान में उतरे बिलासपुर मंडल प्रमुख मिलिंद खानखोजे

bank news : ऐसे ही लोंगो को ऋणमुक्त करने हेतु पीएनबी (PNB) ने एकमुश्त समझौता /ई ओटीएस सुविधा 28 मार्च तक उपलब्ध कराई है। व्यापारी संगठनों ने विलफुल डिफाल्टरों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग की। बैंकर्स क्लब ने व्यवसायिक संगठनों के सुझाव का स्वागत करते हुए सभी बैंकों के जानबूझ कर ऋण अदा नहीं करने वालों से अपील की हैं कि वे सम्बन्धित बैंक/शाखा प्रबंधक, प्रशासनिक कार्यालय अथवा ऋण वसूली कार्यालय से सम्पर्क कर अतिदेय राशि जमा करवा कर अपने खातों को नियमित करवा लेवें। अन्यथा मजबूर होकर बैंकर्स क्लब को उन चूककर्ताओं ( विलफुल डिफाल्टरों ) के नाम सार्वजनिक करना होगा।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech