Breaking News

bilaspur education news : विकास खंड स्तरीय दो दिवसीय मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा ट्रेनिंग शुरू, नाट्य रूपांतरण कर बताए त्वरित सुरक्षा के उपाय

बिलासपुर, 22 मार्च । campussamachar.com, कार्यालय शहरी एवं ग्रामीण स्त्रोत समन्वयक बिल्हा द्वारा आयोजित दो दिवसीय उच्चतर माध्यमिक स्तर के शिक्षकों हेतु मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरकंडा में प्रारंभ हो गया। समारोह की औपचारिक शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ. अनिल तिवारी(ADPO), गायत्री तिवारी (प्राचार्य),  क्रांति साहू(URC), देवी चंद्राकर जी(BRC) के द्वारा माँ वीणा पाणी जी के स्तुति वंदना के साथ प्रारंभ हुई ।

bilaspur education news : ज्ञात हो कि विद्यालय में विद्यार्थियों के सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए छत्तीसगढ़ शासन की ओर से “मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा योजना कार्यक्रम”चलाया जा रहा है जिसमे प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर  योगेश करंजगावकर, देवप्रसाद भास्कर,जयनारायण गुप्ता एवं नंदकुमार कौशिक ने बहुत ही आकर्षक तरीके से शहर के लगभग 50 प्राचार्य/व्याख्याताओं को इस कार्यक्रम का प्रशिक्षण दिया साथ ही सश्मिता शर्मा और सत्येंद्र श्रीवास जी ने पूरे प्रशिक्षण कार्यक्रम की संचालन और व्यवस्थापन में योगदान दिया। इस दौरान कई प्रकार के आपदाओं का नाट्य रूपांतरण कर त्वरित सुरक्षा के उपायों को सबके सामने प्रस्तुत किया गया पूरे प्रशिक्षण सत्र के दौरान शिक्षकों की सहभागिता सराहनीय रही।

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech