बिलासपुर, 23 मार्च । छत्तीसगढ़ की बेटी और सतनामी समाज की शान और गौरव बढ़ाने वाली पंडवानी गायिका और सतनामी समाज की भजन गायिका श्रीमती उषा बारले जी को पद्मश्री सम्मान दिए जाने पर बिलासपुर के सतनामी समाज की ओर से उन्हें कोटि-कोटि बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की जाती है। समाज के पदाधियाकरियों ने बताया कि उनके द्वारा समाज के मार्गदर्शक भजन गायक के रूप में समाज को उठाने का काम और शिक्षित करने का काम किया जा रहा है ।
#पद्मश्री सम्मान : गुरु घासीदास शिष्य समिति बिलासपुर के वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के माटी को नमन करते हुए श्रीमती उषा बारले कोटि-कोटि बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की जाती है। पूरे सतनामी समाज में खुशी और उमंग का माहौल है । गुरु घासीदास शिष्य समिति बिलासपुर की ओर से और समाज की ओर से उन्हें कोटि-कोटि बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की जाती है।