लखनऊ, 23 मार्च । campussamachar.com,
कहते हैं न कि इस दुनिया में मंजिलें उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है
पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है …
इन पंक्तियों को चरितार्थ करते हुए उत्तरप्रदेश कि राजधानी लखनऊ के एक गरीब परिवार लेकिन होनहार युवा विश्वजीत प्रताप सिंह अपने प्रयासों से आईपीएल पंजाब टीम में चयनित हुए हैं । उत्तर प्रदेश के लिए यह बड़ी उपलब्धि है। इसी उपलब्धि को देखते हुए विष्णु लोक रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसाइटी ने उनको इस उपलब्धि पर नववर्ष की बेला पर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए तन मन धन से सहयोग का आश्वासन देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की।
#Cricket विष्णुलोक रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष एस के शुक्ल,सचिव जेपी सिंह, उप सचिव प्रीतम सिंह, आय व्यय निरीक्षक शैलेंद्र कुमार शुक्ल, कोषाध्यक्ष एस जी वर्मा , वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्येंद्र राय, संरक्षक की भूमिका में आनंद कुमार तिवारी और तमाम युवा, बच्चे और कॉलोनी निवासी इस शुभ अवसर पर उपस्थित हो कर उत्साहवर्धन भी किया। सोसाइटी ने सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करती है .