Breaking News

Bilaspur education news : शासकीय प्राथमिक शाला नवगवां में बच्चों ने कबाड़ से जुगाड़ योजना के तहत सीखा मुखौटा बनाना

बिलासपुर, 23 मार्च। campussamachar.com, आज शासकीय प्राथमिक शाला नवगवां में बच्चों को कबाड़ से जुगाड़ योजना के तहत कक्षा चौथी पांचवी के बच्चों के द्वारा जानवरों के मुखौटा बनाना सिखाया गया ।बच्चों के द्वारा रंग रोगन और कटिंग करना सिखाया गया। बच्चे हंसी खुशी से खेल खेल कर मुखौटा तैयार किया गया जिसके माध्यम से बच्चों को गतिविधि आधारित शिक्षा प्रदान की जाएगी। बच्चे मुखौटा के आधार पर गतिविधि करके उनका आवाज और भोजन और उनके आवास के संबंध में जानकारी एकत्र करके अन्य बच्चों को गतिविधि करके बस्तविहीन शनिवार को गतिविधि आधारित शिक्षा प्रदान की जाएगी।

Bilaspur education news :  संस्था के प्रधान पाठक सी के महिलांगें और रीना पांडे और अनीशा नूर सहायक शिक्षक एलबी के द्वारा बच्चों को मार्गदर्शन देते हुए मुखौटा तैयार किया गया और इन गतिविधियों को लेकर बच्चों में उत्साह के साथ कार्य करते हुए पाया गया।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech