लखनऊ, 22 मार्च । campussamachar.com, लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में सत्र 2023-24 से प्रवेश प्रक्रिया के लिए जरूरी दिशा निर्देश आज जारी कर दिये हैं। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार की ओर से यह निर्देश जारी किए गए हैं। एलयू (Lucknow University) से संबद्ध लखनऊ, सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी और रायबरेली जिले में लगभग 544 कॉलेज हैं।
LU admission 2023-2024 : इस नए सत्र में प्रवेश के लिए छात्रों को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना जरूरी कर दिया गया है। प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को इस प्रक्रिया का अनुपालन सुनिश्चित करना होगा। इनमें सबसे पहले प्रत्येक अभ्यर्थी जो लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) या सहयुक्त महाविद्यालयों मे सत्र 2023-24 से प्रवेश की प्रक्रिया में भाग लेना चाहते हैं, उसे लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) की वेबसाइट के एडमिशन पेज पर जाकर LURN के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। इस रजिस्ट्रेशन के उपरान्त हर रजिस्टर्ड अभ्यर्थी को Lucknow University Registration Number (LURN) आवंटित हो जायेगा और यह नंबर उसके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर एवं ईमेल पर भेजा जाएगा। रजिस्ट्रेशन के लिए LURN के लिए अध्यर्थी को रू0 100/- का शुल्क जमा करना होगा और रजिस्ट्रेशन के समय ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल पर ही दिया जा सकेगा।
इस प्रकार लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) एवं इसके समस्त सहयुक्त महाविद्यालयों मे प्रवेश लेने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए LURN अनिवार्य होगा। कालेज प्राचार्यों को भेजे गए निर्देश में कहा गया है कि लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) एवं सहयुक्त महाविद्यालय उन्हीं अभ्यर्थियों का प्रवेश हेतु आवेदन लेगें, जिन्होंने अपना पंजीकरण (Registration) करा लिया हो और उन्हें LURN प्राप्त हो चुका हो।
Lucknow University news : कुलसचिव सजंय मेधावी की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है कि यदि कोई महाविद्यालय किसी ऐसे अभ्यर्थी का प्रवेश लेते है जिनके पास LURN नहीं है तो उस अभ्यर्थी का प्रवेश मान्य नहीं होगा।