- यह जोड़ों का दर्द निदान शिविर सर्व के लिये निशुल्क रहेगा एवं यंहा के आध्यात्मिक शांत एवं पवित्र वातावरण में सभी को जल्द ही स्वास्थ्य लाभ की प्राप्ति अवश्य होगी।
भिलाई, 18 मार्च । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय (Prajapita Brahma Kumaris Ishwariya Vishwavidyalaya ) द्वारा सेक्टर 7 स्थित पीस ऑडिटोरियम में जोड़ों के दर्द का निदान शिविर का आयोजन किया गया है। यह एकदिवसीय शिविर दिनाँक 26 मार्च रविवार को प्रातः 9:00 बजे से संध्या 5:00 तक रहेगा। जिसमें बड़ौदा से आये डॉ राजू, डॉ श्याम, एवं ब्रह्माकुमार नरेश के सानिध्य में एड़ी का दर्द, घुटनों का दर्द, कोहनी, कमर, गर्दन, कंधों का दर्द एवं सभी प्रकार के जोड़ों के दर्द को बगैर दवाई के इलाज किया जाएगा ।
campus news : प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ राजू,डॉ श्याम एवं ब्रह्माकुमार नरेश के सानिध्य में विगत 26 वर्षों से 6 लाख से अधिक लोगों का विभिन्न प्रकार के जोड़ो के दर्द का बिना दवाइयों के सफल इलाज किया गया है।
Prajapita Brahma Kumaris Ishwariya Vishwavidyalaya new : यह जोड़ों का दर्द निदान शिविर सर्व के लिये निशुल्क रहेगा एवं यंहा के आध्यात्मिक शांत एवं पवित्र वातावरण में सभी को जल्द ही स्वास्थ्य लाभ की प्राप्ति अवश्य होगी। अधिक जानकारी के लिए सेक्टर 7 स्थित राजयोग भवन में संपर्क कर सकते हैं।