Breaking News

भारतीय सिंधु सभा : भिलाई इकाई के अध्यक्ष पद पर आदर्श सिंध ब्रादर मंडल के प्रमुख सलाहकार सुरेश नागदेव सर्वसम्मति से चुने गए

  • आदर्श सिंध ब्रादर मंडल हाउसिंग बोर्ड भिलाई ने अपने समाज के सदस्य को इस महत्वपूर्ण पद पर सुशोभित होने के पावन मौके पर शाल और श्रीफल प्रेषित कर किया सम्मानित किया।

भिलाई-दुर्ग, 17 मार्च। भारतीय सिंधु सभा (Bharatiya Sindhu Sabha bhilai ) की भिलाई इकाई का गठन राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष तुलसी टेकवानी,छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष झामन दास बजाज, अशोक नैनवानी,राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष चेतन तारवानी,महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुषमा जेठानी,प्रदेश महासचिव सतीश छुगानी जी,सेक्टर 4 के अध्यक्ष जय अम्बवानी,हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कृष्णानी,भारतीय सिंधु सभा भिलाई के पूर्व अध्यक्ष शंकर सचदेव,राकेश नागदेव,राजकुमार नागदेव,निकेश पिनयानी की गरिमामयी उपस्थिति में सेक्टर 4 भिलाई में संपन्न हुआ।जिसमें भिलाई इकाई के अध्यक्ष पद के लिये हाउसिंग बोर्ड निवासी,आदर्श सिंध ब्रादर मंडल के प्रमुख सलाहकार सुरेश नागदेव जी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया।

#campussamachar, : इस अवसर पर उनके द्वारा समाज की संस्कृति को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लिया गया।और जल्द ही भिलाई इकाई की कार्यकारिणी की घोषणा करने की बात भी कही।जिसमें भिलाई की 6 सिन्धी पंचायतों के पदाधिकारियों को कार्यकारिणी में शामिल करने की जानकारी दी।आदर्श सिंध ब्रादर मंडल हाउसिंग बोर्ड भिलाई ने अपने समाज के सदस्य को इस महत्वपूर्ण पद पर सुशोभित होने के पावन मौके पर शाल और श्रीफल प्रेषित कर किया सम्मानित किया।

campussamachar.com, : भारतीय सिंधु सभा भिलाई (Bharatiya Sindhu Sabha bhilai ) के अध्यक्ष सुरेश नागदेव ने अपने संबोधन में समाज के सभी सदस्यों व कार्यकारिणी टीम को धन्यवाद दिया व आभार प्रकट किया।साथ ही साथ विश्वास व आशा भी व्यक्त की।कि पूर्व की भांति सभी अपना अपना सहयोग व मार्गदर्शन प्रदान कर समाज द्वारा नये आयाम स्थापित करने में महती भूमिका का निर्वहन करेंगे।

#भारतीय सिंधु सभा : सम्मानित किये जाने के अवसर पर हाउसिंग बोर्ड भिलाई के अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कृष्णानी,सुरेश जीवनानी,मनोज माखीजा,सुभाष भगत,सुरेश मदनानी,हरीश लालवानी,निकेश पिनयानी,आकाश नागदेव,अशोक थारवानी,प्रकाश नागदेव,अनिल थारवानी,पुरुषोत्तम वलेचा शामिल थे। यह जानकारी अनिल थारवानी सचिव आदर्श सिंध ब्रादर मंडल हाउसिंग बोर्ड भिलाई ने दी है ।

Spread your story

Check Also

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया – डॉ जी के मित्तल

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया - डॉ जी के मित्तल

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech