- संगठन के प्रदेशीय मंत्री एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र ने बताया कि बैठक में निर्णय लिए गए के अनुपालन में दीर्घ काल से लम्बित मागों का ज्ञापन मुख्यमंत्री को प्रेषित किया गया। इसी के साथ बोर्ड परीक्षाओं के मूल्याकंन में मूलभूत सुविधायेँ उपलब्ध कराने तथा बोर्ड पारिश्रामिक के तल्काल बकाये भुगतान की शिक्षा निदेशक (मा0) को भी ज्ञापन प्रेषित किया गया।
लखनऊ 17 मार्च. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा पुरानी पेंशन की बहाली, सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों एवं कर्मचारियों को राजकीय शिक्षकों की भॅाति निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, वित्त विहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को सामान कार्य के लिए सामान वेतनमान एवं सेवा शर्तें, समस्त वंचित तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण, विद्यालयों में कार्यरत महिला शिक्षिकाओं के उत्पीड़न की समाप्ति, परीक्षओं की पारिश्रमिक दरें सी0बी0एस0ई0 के बराबर किए जाने व पूर्व के वर्षों का मूल्याकंन एवं कक्ष निरीक्षण कार्य का बकाया भुगतान तथा विभिन्न प्रकार के वेतन अवशेषो का भुगतान आदि से सम्बन्धित 18 सूत्रीय मागों का ज्ञापन मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश को प्रेषित कर कार्यवाही की मांग की गई है।
campussamachar.com, : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारीयों एवं शिक्षक विधायक की संयुक्त बैठक संगठन के अध्यक्ष एवं पूर्व एम0एल0सी0 सुरेश कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में सेन्टीनियल इण्टर कालेज में सम्पन्न हुई। बैठक में सभी पदाधिकारियों एवं शिक्षक विधायक द्वारा प्रदेश के षिक्षकों की वर्षों से लम्बित समस्याओं के निस्तारण न होने से सरकार एवं शासन के प्रति क्षोभ एवं आक्रोश व्यक्त किया गया।
campus news : संगठन के प्रदेशीय मंत्री एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र ने बताया कि बैठक में निर्णय लिए गए के अनुपालन में दीर्घ काल से लम्बित मागों का ज्ञापन मा0 मुख्यमंत्री को प्रेषित किया गया। इसी के साथ बोर्ड परीक्षाओं के मूल्याकंन में मूलभूत सुविधायेँ उपलब्ध कराने तथा बोर्ड पारिश्रामिक के तल्काल बकाये भुगतान की शिक्षा निदेशक (मा0) को भी ज्ञापन प्रेषित किया गया।
#campussamachar, : बैठक में रूप से अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी, पूर्व एम0एल0सी0, ध्रुव कुमार त्रिपाठी, एम0एल0सी0, उपाध्यक्ष हेम सिंह पण्डीर,पूर्व एम0एल0सी,जगवीर किशोर जैन,पूर्व एम0एल0सी, इन्द्रासन सिंह, महामंत्री, ध्रुव मित्र शास्त्री, आय-व्यय निरीक्षक, उपाध्यक्ष रामेष्वर उपाध्याय, उत्तम कुमार शर्मा, धर्मवीर सिंह, प्रदेशीय मंत्री एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र, हेम राज सिंह गौर, नरेन्द्र कुमार वर्मा, श्री कृष्ण यादव, लखनऊ के जिलाध्यक्ष डा0आर0के0 त्रिवेदी सहित प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे।