Breaking News

UP Board Exam : मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करने वाले वाले शिक्षक संगठनों को झटका, नहीं मिला पांडे गुट का साथ

संगठन मंत्री व संगठन प्रवक्ता ओम प्रकाश त्रिपाठी

लखनऊ, 17 मार्च । campussamachar.com,  माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (Madhyamik Shiksha Parishad (UPMSP) prayagraj )  के द्वारा कल दिनांक 18 मार्च से  हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य प्रारंभ  किया जा रहा है लेकिन कुछ शिक्षक संगठनों ने इसका बहिष्कार करने की घोषणा की है। ऐसे शिक्षक संगठनों को बड़ा झटका लगा है । झटके की वजह है माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडे गुट ) का इस आंदोलन में शामिल ना होना । बताया जा रहा है पांडे गुट ने यह फैसला अन्य शिक्षक संगठनों द्वारा सर्व सहमति ना बनाने व पांडे गुट के नेताओं को कम महत्व देने के कारण लिया है ।

आज माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडे गुट ) की आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में बहिष्कार के मुद्दे पर सबसे अधिक चिंतन और मनन करने के बाद बहिष्कार में शामिल ना होने का निर्णय लिया गया है।  बैठक के बाद जारी एक बयान में माध्यमिक शिक्षक संघ पांडे गुट ने  इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी है । जारी बयान में कहा गया है कि परीक्षाओं की  उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बहिष्कार संबंधी आंदोलन में हमारा संगठन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पांडे गुट सम्मिलित नहीं होगा।

इस निर्णय की घोषणा करते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अमरनाथ सिंह ने बताया कि मूल्यांकन बहिष्कार संबंधी निर्णय में सभी शिक्षक संगठनों की भागीदारी न होना तथा सबके साथ लेकर चलने की प्रतिबद्धता के अभाव में संगठन को मजबूरन यह निर्णय लेने पर विवश होना पड़ा है ।

इस आशय का निर्णय आज संगठन की एक संपन्न हुई आपात बैठक में लिया गया है। विदित हो कि संगठन की ओर से विगत 9 मार्च को एक पत्र देकर सभी संगठनों की एक संयुक्त बैठक 16 मार्च को करने के बाद ही निर्णय लेने के आग्रह को महत्व न देने और बहिष्कार के संदर्भ में सभी की सहमति बनाने की इच्छाशक्ति का अभाव देखते हुए संगठन ने उक्त बहिष्कार में सम्मिलित न होने का निर्णय लिया है।  यह जानकारी संगठन के प्रांतीय महामंत्री नंदकुमार मिश्रा एवं संगठन मंत्री व संगठन प्रवक्ता ओम प्रकाश त्रिपाठी ने दी है।

Spread your story

Check Also

Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प

Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प

Design & developed by Orbish Infotech