- 9 मार्च 2023 को सुरगौला में रूद्र महायज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा से हुआ।
लखनऊ, 10 मार्च। राजधानी लखनऊ के विकासखंड मलिहाबाद के ग्राम सुरगौला में 9 मार्च 2023 को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। इसमें भारी संख्या में महिलाएं शामिल हुई और सारे भक्त गुलाल खेलते हुए प्रत्येक गांव से होते हुए गीत संगीत के साथ निकली। 9 मार्च 2023 से सुरगौला में रूद्र महायज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा से हुआ।
भव्य कलश यात्रा में शामिल महिलाएं अपने अपने सिर पर कलश रखकर के बहुत ही उत्साह के साथ नृत्य करते हुए भजनों को गाते हुए चल रही थीं फिर नदी पर जाकर के कलश में जल भर करके यज्ञ मंडप पर आई और सभी ने अपने अपने कलशों को वहीं पर स्थापित किया ।
कलश यात्रा में आयोजक गण मौजूद रहे । इनमें संग्राम सिंह , अयोध्या साहू , जगन्नाथ साहू, राकेश पाल, रविंद्र पंडित जी, दिनेश रावत, सुंदर लाल रावत, अंकित गुप्ता साथ में नैमिष से पधारे हुए आचार्य मधुसूदन मिश्रा, संतोष अवस्थी, आचार्य अनुज तिवारी विकास आदि ने वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजन कराया।
campussamachar.com, : उल्लेखनीय है कि 9 मार्च 2023 से सुरगौला में रूद्र महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन 16 मार्च तक चलेगा नैमिषारण्य सीतापुर से पधार रहे कथा व्यास श्री रामजी बाजपेई द्वारा मधुर मधुर कथाओं का रसपान कराया जाएगा। इसकी कलश यात्रा से शुरुआत हुई।