लखनऊ, 7 मार्च। राजधानी की मलिहाबाद विकासखंड के ग्राम सुरगौला में 9 मार्च 2023 से रूद्र महायज्ञ शुरू हो रहा है। यह आयोजन 16 मार्च तक चलेगा । इस आयोजन में नैमिषारण्य सीतापुर से पधार रहे कथा व्यास श्री राम जी बाजपेई द्वारा मधुर कथाओं का रसपान कराया जाएगा।
Lucknow News, : इस ग्राम में प्रति वर्ष की भांति यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । इसमें विद्वान वक्ता पधार कर यज्ञ को संपन्न कराते हैं। आप एसबी जानते ही हैं कि यज्ञ करने से जीवन कृतार्थ हो जाता है । जीवन से आए संकट मिट जाते हैं। परमात्मा की कृपा उस क्षेत्र पर हो जाती है , जिस क्षेत्र के अंतर्गत ऐसे आयोजन होते हैं । यज्ञ में जब हम आहुतियां डालते हैं, तो अग्निदेव उन आहुतियों को ले जाकर प्रथक प्रथक देवताओं तक पहुंचाते हैं , तो सारे देवता उस क्षेत्र पर उस यज्ञ करने वालों पर कृपा की वर्षा करते हैं ।
malhibad news : इस यज्ञ को संपन्न कराने के लिए नैमिषारण्य से पधार रहे आचार्य मधुसूदन मिश्रा, आचार्य अनुज तिवारी विकास, आचार्य संतोष अवस्थी द्वारा वैदिक उच्चारण के द्वारा कराया जाएगा।