Breaking News

धर्म – समाज : मलिहाबाद ब्लाक के ग्राम सुरगौला में 9 मार्च 2023 से रूद्र महायज्ञ, जानिए क्या होते हैं यज्ञ करने से लाभ

कथा व्यास श्री रामजी बाजपेई

लखनऊ, 7 मार्च। राजधानी की मलिहाबाद विकासखंड के ग्राम सुरगौला में 9 मार्च 2023 से रूद्र महायज्ञ शुरू हो रहा है। यह आयोजन 16 मार्च तक चलेगा । इस आयोजन में नैमिषारण्य सीतापुर से पधार रहे कथा व्यास श्री राम जी बाजपेई द्वारा मधुर कथाओं का रसपान कराया जाएगा।

Lucknow News, : इस ग्राम में प्रति वर्ष की भांति यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । इसमें विद्वान वक्ता पधार कर यज्ञ को संपन्न कराते हैं। आप एसबी जानते ही हैं कि यज्ञ करने से जीवन कृतार्थ हो जाता है । जीवन से आए संकट मिट जाते हैं। परमात्मा की कृपा उस क्षेत्र पर हो जाती है , जिस क्षेत्र के अंतर्गत ऐसे आयोजन होते हैं । यज्ञ में जब हम आहुतियां डालते हैं, तो अग्निदेव उन आहुतियों को ले जाकर प्रथक प्रथक देवताओं तक पहुंचाते हैं ,  तो सारे देवता उस क्षेत्र पर उस यज्ञ करने वालों पर कृपा की वर्षा करते हैं ।

malhibad news : इस यज्ञ को संपन्न कराने के लिए नैमिषारण्य से पधार रहे आचार्य मधुसूदन मिश्रा,  आचार्य अनुज तिवारी विकास,  आचार्य संतोष अवस्थी  द्वारा वैदिक उच्चारण के द्वारा कराया जाएगा।

Spread your story

Check Also

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया – डॉ जी के मित्तल

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया - डॉ जी के मित्तल

Design & developed by Orbish Infotech