Breaking News

lucknow university news : लुआक्टा नेताओं ने VC प्रोफेसर आलोक राय से की चर्चा, इन 3 बड़े मुद्दों पर बनी सहमति


लखनऊ, 3 मार्च। लखनऊ विश्वविद्यालय सहयुक्त महाविद्यालय शिक्षक संघ (लुआक्टा)  के अध्यक्ष डा मनोज पांडेय एवं  पदाधिकारियों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर लखनऊ विश्वविद्यालय  के कुलपति प्रोफेसर आलोक राय से 2 मार्च 2023 को वार्ता की।

इस वार्ता में  कई प्रमुख विन्दुओं पर चर्चा कर  सहमति बनी। लुआक्टा के नेताओं ने बताया  जिन मुद्दों पर सहमति बनी है , उनमें  शोध में प्रवेशित शिक्षक के कोर्स वर्क को कई विभागो द्वारा ऑनलाइन या मूक के माध्यम से कोर्स वर्क को  नहीं किया जा रहा है, इससे शिक्षकों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है । मूक कोर्स की विषय वस्तु का निर्धारण विश्वविद्यालय द्वारा किया जाना है, लेकिन यह कार्य भी लम्बित है, पूर्व में इस विषय पर कुलपति आलोक राय से वार्ता हुई थी और सहमति जताई गई थी, यही नहीं पिछले साल 6 दिसम्बर 22 को आहूत प्रवेश समिति की बैठक में भी  इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी गई है ।

campussamachar.com, : लुआक्टा द्वारा अधिष्ठाता अकादमिक को इस हेतु इतहास शीघ्र कोर्स का विषय वस्तु निर्धारण हेतु निर्देशित करने का आग्रह किया गया, जिस पर कुलपति प्रोफेसर राय ने अपनी सहमति व्यक्त की । इसी प्रकार अर्थशास्त्र विभाग में पीजी छात्रों की मौखिक परीक्षा विश्वविद्यालय में सम्पन्न कराये जाने पर लुआक्टा द्वारा आपत्ति जताई गई एवं दिनांक 6 दिसंबर 22 को आहूत परीक्षा समिति के निर्णय के विरुद्ध बताया गया ,कुलपति द्वारा परीक्षा नियंत्रक को पीजी अर्थशास्त्र बिषय की मौखिक परीक्षा संबंधित महाविद्यालय में किये जाने के निर्देश दिये गए ।

campus news : इसी प्रकार बी एड विषय के सभी अनुदानित एवं राजकीय महाविद्यालय की सूची  कुलपति प्रोफेसर राय  को उपलब्ध कराते हुए 6 दिसंबर 22 के निर्णय का क्रियान्वयन करने पर वार्ता हुई एवं सहमति जताई गई ।  बैठक में लिए गए इन सभी निर्णयों की जानकारी लुआक्टा के  अध्यक्ष, डा मनोज पांडेय और महामंत्री डा अंशु केडिया ने दी है।

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

Design & developed by Orbish Infotech