लखनऊ, 3 मार्च । campussamachar.com, केंद्र सरकार ने एक राजपत्र जारी कर 1 अप्रैल 2004 से पूर्व लागू पुरानी पेंशन प्रणाली (OPS ) की शर्तों के मुताबिक विज्ञापनों के आधार पर नियुक्त अपने सभी कर्मचारियों के लिए, जिन्होंने तकनीकी आधार पर 1 अप्रैल 2004 के पश्चात कार्यभार करने पर भी पुरानी पेंशन प्रणाली (OPS) लागू कर उन्हें लाभान्वित कर दिया है।
campussamachar.com, : संगठन के प्रवक्ता ओम प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि उत्तर प्रदेश एवं केंद्र में जहां डबल इंजन की सरकार है, वहां प्रदेश एवं केंद्र में जहां डबल इंजन की सरकार है वहां यूपी के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को केंद्र सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों के लिए लागू सुविधा से वंचित होना पढ़ रहा है। यह उनके साथ घोर अन्याय है ।
campus news : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ( पांडे गुट ) ने इस विभेद कारी नीति की ओर सूबे के योगी सरकार का ध्यान आकृष्ट किया है। संगठन के प्रवक्ता ओम प्रकाश त्रिपाठी ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए भारत सरकार द्वारा विज्ञापन शर्तों के अनुसार लागू पुरानी पेंशन प्रणाली (nps ) को उत्तर प्रदेश में भी 1 अप्रैल 2005 की पूर्व लागू पुरानी पेंशन प्रणाली के अनुसार विज्ञापित एवं चयनित सभी शिक्षकों पर बिना भेदभाव अपनाएं समान रूप से केंद्र सरकार की भांति पुरानी पेंशन प्रणाली से आच्छादित करने की योगी सरकार से पुरजोर मांग की है।