Breaking News

CG News : आज छत्तीसगढ़ कर्मचारी – अधिकारी फेडरेशन के पदाधिकारी सभी जिलों में ज्ञापन सौपेंगे, दिखायेंगे एकजुटता

  • बिलासपुर के तत्वाधान में 4 सूत्री मांगों को लेकर प्रांतीय निर्णय के अनुसार आज शुक्रवार 3 मार्च 2023 को भोजन अवकाश के समय 1:30 बजे स्थान- कलेक्टर को  ज्ञापन सौंपा जाएगा

बिलासपुर, 3 मार्च। अपनी विभिन्न मांगों के समाधान को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन सभी जिलों में ज्ञापन सौपेगा। इसी क्रम में फेडरेशन की जिला शाखा बिलासपुर के तत्वाधान में 4 सूत्री मांगों को लेकर प्रांतीय निर्णय के अनुसार आज शुक्रवार 3 मार्च 2023 को भोजन अवकाश के समय 1:30 बजे स्थान- पुराना कंपोजिट बिल्डिंग आदिवासी विकास कार्यालय के सामने परिसर बिलासपुर से कलेक्टर जिला बिलासपुर को  ज्ञापन सौंपा जाएगा ।

campussamachar.com : फेडरेशन की मीटिंग में हुए निर्णय के अनुसार ज्ञापन देने के लिए फेडरेशन से संबद्ध संगठनों के  पदाधिकारी अपने संगठन के अधिकाधिक साथियों के साथ उपस्थित होंगे।  #campussamachar : यह जानकारी किशोर शर्मा  महासचिव कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला बिलासपुर ने दी है।

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech