- परिजात वृक्ष स्थान के निकट पीठापुर ग्राम में पंच दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ आयोजित
बाराबंकी, 3 मार्च। परिजात वृक्ष स्थान के निकट पीठापुर ग्राम में पंच दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ के दूसरे दिन गुरुवार को ग्राम पीठापुर में कथा ब्यास साध्वी निशी शर्मा जी ने राम कथा सुनाई। उन्होंने कथा में बताया कि प्रयागराज में कुंभ का मेला लगा हुआ है, जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है तब प्रयाग कुंभ का मेला लगता है । बहुत सारे साधु महात्मा उस मेले में पधारे और जब सभी महात्मा कुंभ गंगा जी में स्नान करके लौटने लगे, तभी भरद्वाज मुनि ने यज्ञ बलिक मुनि को चरण पकड़ कर के रोक लिया, और कहा हमें राम कथा सुनाइए मैं जानना चाहता हूं कि अवधेश कुमार राम कौन हैं ? जो इस पृथ्वी पर आए उनके बारे में विस्तार से बताइए ।
दूसरे दिवस की कथा में राम के जन्म कि कथा विस्तार से सुनायी। उल्लेखनीय है कि पहली मार्च 2023 से परिजात वृक्ष स्थान के निकट पीठापुर ग्राम में पंच दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ का प्रारंभ हुआ है। यज्ञ के प्रथम दिवस भव्य कलश शोभा यात्रा धूम धाम से ज्वाला देवी कल्याणी नदी पर ले जाया गया था। सभी भक्तों ने कल्याणी नदी पर भव्य गणेश गौरी आदि देवताओं का पूजन अर्चन करने के बाद महिलाओं ने कलश पूजन किया। कलश में जल भर के यज्ञ मंडप के प्रांगण तक कलश यात्रा निकाली गई थी।