Breaking News

breaking news : लखनऊ के DIOS रहे डा. अमर कान्त सिंह गोरखपुर के नए जिला विद्यालय निरीक्षक बनाए गए, देखें आदेश

लखनऊ, 1 मार्च।राज्य सरकार ने राजधानी के जिला विद्यालय निरीक्षक रहे और वर्तमान में माध्यमिक शिक्षा निदेशक शिविर कार्यालय 18 पार्क रोड लखनऊ में बतौर सहायक शिक्षा निदेशक कार्यरत डॉ अमरकांत सिंह को जिला विद्यालय निरीक्षक गोरखपुर ( new dios gorakhpur )के पद पर स्थानांतरित किया है।

up education news : इस बाबत आज बुधवार 1 मार्च को जारी आदेश में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश सचिव सामान्य शिक्षक संवर्ग समूह का श्रेणी के अधिकारी को ट्रांसफर किया जाता है। प्रमुख सचिव दीपक कुमार की ओर से जारी किए गए इस आदेश में यह भी निर्देश दिए गए हैं कि संबंधित अधिकारी तत्काल प्रतीक्षा किए बिना नवीन तैनाती के पद का कार्यभार ग्रहण कर लेंगे जिसके पूर्व में किसी प्रकार का अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा।  आदेश में आगे यह भी कहा गया है कि शिक्षा निदेशक माध्यमिक,  बेसिक,  एससीआरटी ,  संबंधित नियंत्रक अधिकारी उपरोक्त अधिकारी को तत्काल अपने नवीन तैनाती के पद का कार्यभार ग्रहण करने हेतु मुक्त करेंगे।

campus news : स्थानांतरित कार्मिक को निर्धारित समय में कार्यमुक्त न किया जाना अनुशासनहीनता मानी जाएगी। गौरतलब है कि डाक्टर अमरकांत सिंह लखनऊ के जिला विद्यालय निरीक्षक  (dios lucknow ) के पद पर पदस्थ थे लेकिन एक चर्चित प्रकरण में उन्हें यहां से हटा कर माध्यमिक शिक्षा निदेशक के कैंप कार्यालय में पदस्थ किया गया था।

Spread your story

Check Also

Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प

Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech