- फेडरेशन जिला शाखा बिलासपुर की तैयारी बैठक में लिया गया फैसला
- बैठक पुराना कंपोजिट बिल्डिंग कृषि विभाग में आयोजित की गई
- विभिन्न मांगों को लेकर 3 मार्च से शुरू हो रहा आंदोलन
बिलासपुर, 1 मार्च।campus samachar : छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला शाखा बिलासपुर की आज बबैठक आयोजित की गई। इस बैठक में 3 मार्च 2023 के तैयारी पर चचर्चा’ की गई। यह बैठक पुराना कंपोजिट बिल्डिंग कृषि सभागृह बिलासपुर में की गई। इसमें फेडरेशन से संबद्ध संगठनों के अध्यक्ष/प्रतिनिधियों की बैठक संभाग प्रभारी एवं जिला संयोजक की उपस्थिति में संपन्न हुई ।
campus samachar : बैठक में मांगों पर चर्चा करने के पश्चात 3 मार्च 2023 के ज्ञापन हेतु सभी संगठनों को भोजन अवकाश में उपस्थित होने का संदेश दिया गया है. यह जानकारी किशोर शर्मा महासचिव कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला शाखा बिलासपुर ने दी है।