Breaking News

bilaspur education news : अंगना म शिक्षा के CRG का ब्लाक स्तरीय एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम सम्पन्न

बिलासपुर, 28 फरवरी। जिला स्तरीय निर्देसानुसार ब्लाक स्तर पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन बी आर सी सभागार मस्तूरी में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम सरस्वती माँ की पूजा अर्चना से कार्यक्रम प्रारम्भ करते विकास खंड स्त्रोत समन्वयक  भागवत प्रसाद साहू ने अंगना म शिक्षा कार्यक्रम से शिक्षण विधि और माताओ को जोड़ने के बारे में प्रेरित करते हुए उत्कृष्ठ कार्य करने की बात कही तत्पश्चात DRG सावित्री सेन को सभी crg संकुल स्तरीय अंगना म शिक्षा समूह द्वारा छ ग राज्य को अंगना म शिक्षा स्कॉच अवार्ड में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई दी।

bilaspur education news : Drg द्वारा अंगना म शिक्षा के तहत 10-10 के ग्रुप में चयनित स्मार्ट माताओ को विद्यालयीन गतिविधियों में जोड़ते हुए बच्चो के विषयगत सीखने सिखाने की गतिविधियों में सहयोग लेते हुए, टेक्नीकल चीजो से परिचित कराते हुए विद्यालय विकास में उत्कृष्ट सहयोग लेते हुए 10 बिंदुओं के बारे में उन्मुखीकरण कार्यक्रम में जानकारी दी गई।

campussamachar.com  : कार्यक्रम में शैक्षिक समन्वयक सीपत प्रमोद पाण्डेय के द्वारा पेड़ागाजी से सम्बंधित मुख्य बिंदुओं स्कूल रेडिनेश,Fln,बालवाड़ी,निकलर एप्प,शाला सुरक्षा,pm  श्री, प्रिंट रिच, संपर्क फाउंडेशन,के कार्ययोजना के बारे में जानकारी दिया गया| अंगना म शिक्षा कार्यक्रम की गतिविधियों को ग्रुप में सांझा करने के साथ ही ब्लाक स्तरीय बुक तैयार कर प्रकाशन करने की बात कहते हुए एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम समाप्त हुआ|

Spread your story

Check Also

Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प

Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प

Design & developed by Orbish Infotech