- इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य खेल खेल में बौद्धिक ,मानसिक व शारीरिक विकास करना और वसुधैव कुटुंबकम् की भावना को चरितार्थ करना है
लखनऊ, 28 फरवरी। campussamachar.com, : एस एस जे डी इण्टर कॉलेज फेजुल्लागंज (S.S.J.D. INTER COLLEGE Fazullaganj, Lucknow )में मनीषा मनवोत्थान संस्थान ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित वार्षिक खेल सप्ताह के द्वितीय दिवस स्लो साइकिलिंग, बैडमिंटन कबड्डी, खो खो,गोला थ्रो,आदि खेल प्रतियोगिताओ का आयोजन हुआ।
S.S.J.D. INTER COLLEGE Fazullaganj, Lucknow news: प्रतियोगिता में जूनियर व सीनियर टीम ने प्रतिभाग किया प्रथम,द्वितीय ,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय के निदेशक डा.जे. पी.मिश्र प्रबंधक चंद्रकांता मिश्रा ,प्रधानाचार्य योगेन्द्र कुमार मिश्र द्वारा मेडल और पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया । इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य खेल खेल में बौद्धिक ,मानसिक व शारीरिक विकास करना और वसुधैव कुटुंबकम् की भावना को चरितार्थ करना है।
प्रतियोगिता का परिणाम
प्राइमरी वर्ग
म्यूजिकल चेयर
प्रथम अनुष्का चौधरी
द्वितीय भविष्य
तृतीय आराध्या वर्मा
कलेक्ट टॉयज रेस
प्रथम रवि
द्वितीय अनूप मिश्र
तृतीय मो.अफजल
रिले रेस
प्रथम रिजवान खान
द्वितीय आसिफ
तृतीय यश राठौर
जूनियर वर्ग
स्लो साइकिलिंग
प्रथम उत्कर्ष
द्वितीय अमन विश्वकर्मा
तृतीय विराट सिंह
बैडमिंटन
प्रथम सैफ अंसारी
सीनियर वर्ग
गोला थ्रो
प्रथम विशाल यादव
द्वितीय राज कुमार
तृतीय उज्ज्वल बाजपेयी
कबड्डी
अफजल टीम
खो खो
चांदनी गुप्ता टीम