- आंदोलन की रणनीति बनाने के लिए जुटेंगे बड़े कर्मचारी नेता
बिलासपुर , 28 फरवरी। कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का प्रांतीय बैठक दिनांक 26 फरवरी 2023 को लिए गए निर्णय अनुसार लंबित मांगों को लेकर समाधान आंदोलन दिनांक 3 मार्च 2023 प्रारंभ किया जा रहा है।
इस संबंध में जिला फेडरेशन बिलासपुर द्वारा दिनांक 1 मार्च 2023 दिन बुधवार समय 2:00 स्थान – कृषि सभागृह पुराना कम अपोजिट बिल्डिंग बिलासपुर में आयोजित की गई है।
campussamachar.com, : इस बैठक में समस्त संबद्ध संगठनों के तहसील, जिला के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी उपस्थित होने के लिए कहा गया है। यह जानकारी’ किशोर कुमार शर्मा महासचिव कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला शाखा बिलासपुर ने दी है।