लखनऊ, 28 फरवरी। खुन-खुन जी गर्ल्स पीजी कालेज (khun khun ji girls degree college, chowk, lucknow) की प्राचार्या प्रो अंशु केडिया ( professor Anshu Kedia Principal Khun ji girls degree college, chowk, lucknow ) के मार्गदर्शन में, डॉ सुप्रिया सिंह के संयोजकत्व में वसुधैव कुटुम्बकम, समाजशास्त्र विभाग, खुन खुन जी गर्ल्स महाविद्यालय भारतीय समाजशास्त्र परिषद की शोध समिति 8 (इनेक्वालिटीज, स्ट्रेटिफिकेशन एक्सक्लूजन स्ट्डीज) और शोध समिति 14 (ग्लोबलाइजेशन एंड कल्चर) के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय (1 & 2 मार्च, 2023) राष्ट्रीय वेबिनार “ग्रामीण नगरीय अंतर्संबंध: रूपरेखा, गतिशीलता एवम परिवर्तन” विषय पर आयोजित की जा रही है।
#campussamachar : यह वेबीनार भारत के प्रमुख समाजशास्त्रियों में से एक प्रो. ब्रज राज चौहान के सम्मान में उनके जन्मदिन के अवसर पर आयोजित की जा रही है, जिन्होंने अपनी सृजनात्मक शिक्षण पद्धति और समृद्ध लेखन के द्वारा समाजशास्त्र और विशेष रूप से ग्रामीण समाजशास्त्र को नई दिशा प्रदान की।
khun khun ji girls degree college lucknow news : इस वेबिनार में पूरे देश से विभिन्न स्थानों से प्रतिष्ठित समाजशास्त्री प्रतिभाग करेंगे और ग्रामीण जीवन में होने वाले विभिन्न बदलाओं और प्रक्रियाओं पर अपने विचार साझा करेगें।
बेबीनार में मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय समाजशास्त्र परिषद की अध्यक्षा प्रो .आभा चौहान, लखनऊ विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय समाजशास्त्र परिषद के भूतपूर्व सचिव प्रो राजेश मिश्रा, मेरठ विश्वविद्यालय के प्रो जे के पुंडीर, लखनऊ विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के वर्तमान अध्यक्ष प्रो .डी आर साहू, बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल से प्रो अरविंद चौहान, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, सेंटर फॉर ग्लोबलाइजेशन एंड डेवलपमेंट स्टडीज से प्रो. वी पी सिंह,बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से प्रो जयकांत तिवारी और सावित्री बाई फुले पुणे विश्वविद्यालय की समाजशास्त्र विभाग की अध्यक्ष और भारतीय समाजशास्त्र परिषद की कोषाध्यक्ष प्रो. श्रुति तांबे प्रतिभाग करेंगी।
khun khun ji girls degree college lucknow news : इसके अतिरिक्त डॉ. सत्या मिश्रा, नारी शिक्षा निकेतन, लखनऊ, डॉ. अमर पाल सिंह, श्री राम स्वरूप मेमोरियल इंस्टीट्यूट, लखनऊ, डॉ. राकेश राणा, MMH कॉलेज, गाजियाबाद और डॉ. पंकज कुमार सिंह, महाराणा प्रताप गवर्नमेंट पी जी कालेज, बदायूं से प्रो. ब्रज राज चौहान के भारतीय समाजशास्त्र में योगदान परअपने विचार व्यक्त करेंगे।
campus news : वेबिनार की संयोजिका डा सुप्रिया सिंह के अतिरिक्त डॉ.ज्योत्सना पांडेय, डॉ स्नेहलता शिवहरे एवं डॉ रुचि यादव आदि द्वारा सहसंयोजिका के रूप मे भूमिका का निर्वहन किया जा रहा है l