बिलासपुर. निजी क्षेत्र की रिक्तियों में प्लेसमेंट को बढ़ावा देने के लिए 29 जुलाई 2021 को प्रात: 10:30 बजे, आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोनी ( ITI Koni )में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए रिम्स ग्रुप नागपुर पंजीकृत कार्यालय ग्राउंड फ्लोर नं. 1-11 नीलगिरी अपार्टमेंट कोरडी रोड मानकपुर नागपुर (महाराष्ट्र) से निम्नानुसार रिक्तियों की प्राप्ति हुई है। योग्यताधारी आवेदक समस्त मूल प्रमाण पत्रों के साथ आदर्श प्रशिक्षण संस्था कोनी में उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प में भाग ले सकते है।
टेक्निशियन पद के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता इलेक्ट्रिशियन, वायरमैन, रेफ्रिजरेटर एवं एयरकंडीशनिंग, फिटर, टर्नर, वेल्डर, हेवी मोटर व्हीकल, मशीनष्ट, डीजल मैकेनिक है और पदों की संख्या 160 है। इसी प्रकार स्टोर कीपर पद के लिए किसी भी व्यवसाय से संबंधित आवेदक आवेदन कर सकते है। इसके लिए पदों की संख्या 50 है।