अम्बिकापुर. सहायक आयुक्त आदिवासी विकास अम्बिकापुर ने बताया है कि अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति वर्ग के युवक युवतियों के लिए हॉस्पिटालिटी तथा हॉटल मैनेजमेंट प्रशिक्षण योजना अंतर्गत प्रशिक्षण दिया जाना है।
इसके लिए वर्ष 2021-22 हेतु हॉस्पिटालिटी एवं होटल मैनेजमेंट में केरियर बनाने के इच्छुक युवक-युवतियों से 10 अगस्त 2021 सायं 5 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। इसके लिए आवेदन पत्र पंजीकृत डाक के माध्यम से अथवा स्वयं उपस्थित होकर आयुक्त आदिमजाति तथा अनुसूचित जनजाति विकास संचालनालय डी-ब्लॉक, भूतल इन्द्रावती भवन अटल नगर में अथवा जिला स्तर पर कलेक्टोरेट कार्यालय परिसर स्थित सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय में आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।
ज्ञातव्य है कि उस उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 100 विद्यार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा। यह प्रशिक्षण पूर्ण कालिक होगा एवं प्रशिक्षण अवधि में किसी नियमित पाठ्यक्रम अथवा नौकरी/व्यवसाय की अनुमति नही होगी। इस हेतु प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षण में संबंधित विभाग द्वारा वहन किया जाएगा। चयनित प्रशिक्षणार्थियों को छात्रावास एवं मेस की सुविधा निःशुल्क होगी। उक्त प्रशिक्षण के संबंध में आवेदन पत्र का प्रारूप, नियम तथा शर्ते विभागीय वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.ट्राईवल.सीजी.जीओव्ही.ईन (http://tribal.cg.gov.in/)पर उपलब्ध है। निर्धारित अंतिम तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।