बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन कि 6 फरवरी से शुरू हुई हड़ताल लगातार व्यापक होती जा रही है। आज 19 फरवरी 2023 को बिलासपुर इकाई की ओर से मुंगेली नाका चौक के पास स्थित ग्रीन पार्क में धरना आयोजित किया गया है । फेडरेशन के पदाधिकारी और स्थानीय इकाई के नेताओ ने पूरी ताकत लगा दी है । इसी तरह के धरना प्रदर्शन प्रदेश के कई जिलों में हो चुके हैं और जहां नहीं हुए वहाँ वहाँ तैयारी है।
गौरतलब है कि इसके पहले हड़ताल और रायपुर में शक्ति पर प्रदर्शन करने के बाद फेडरेशन आज बिलासपुर यूनिट के द्वारा मुंगेली नाका चौक के पास स्थित ग्रीन पार्क में न्याय यात्रा सह धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरी जिला इकाई के साथ-साथ प्रांतीय टीम भी लगी हुई है। संगठन के नेताओं की कोशिश अधिक से अधिक महिला शिक्षकों को भी सक्रिय करने की और इसके लिए फेडरेशन का महिला प्रकोष्ठ पूरी ताकत लगाये हुए है । महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों उषा कोरी, ममता सोनी, प्रियंकापांडे, आभा गुप्ता, मन्दाकिनी सोनी, संपदा सोनी, खुशबू दर्शन सहित कई पदाधिकारियों की ओर से जारी की जा रही अपील से साफ है कि इनकी सक्रियता आंदोलन में बढ़-चढ़कर हो रही है पहले यह धरना नेहरू चौक बिलासपुर में सूचित करने की तैयारी थी लेकिन जब प्रशासन ने नेहरू चौक पर धरना लगाने की अनुमति नहीं दी तो मुंगेली नाका चौक ग्रीन पार्क में हो रहा है इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से नियमानुसार अनुमति प्रदान की गई है।
campus news : फेडरेशन अब लंबे आंदोलन की रणनीति बनाकर चल रहा है । इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव तक अपनी मांगे पूरी करवाने के लिए फेडरेशन के नेता आंदोलन में किसी प्रकार की भी नहीं आने देना चाह रहे हैं । वे अब आंदोलन को निर्णायक मोड़ पर पहुंचाने के लिए क्रमबद्ध तरीके से न केवल सरकार तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं बल्कि अपने सभी सहायक शिक्षकों को साथ में जोड़ते हुए अपनी ताकत को भी बढ़ा रहे शायद यही कारण है कि सहायक शिक्षकों की एकजुटता के कारण शिक्षक राजनीति करने वाले अन्य संगठन थोड़ा बहुत सक्रियता दिखाते हुए आंदोलन करने की राह पर चलने लगे हैं। फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा लगातार जिलों का दौरा कर रहे हैं। बिलासपुर टीम के पदाधिकारी भी आंदोलन को सफल बनाने में जुटे हैं।
हड़ताल को दिया नैतिक समर्थन
campussamachar.com : इस हड़ताल को प्रधान पाठकों के संगठन छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ ने भी अपना नैतिक समर्थन देकर सरकार से इनकी मांगों को पूरा करने का विनम्र आग्रह किया है। संगठन के प्रांत अध्यक्ष सीके महिलांगे ने कहा सरकार शिक्षकों की मांग पूरी करे। इन्हीं मांगों को लेकर फेडरेशन के पदाधिकारियों ने हड़ताल शुरू होने से पहले शिक्षा विभाग के अधिकारियों से लंबी वार्ता की और उन्हें अवगत कराया कि उनकी वेतन विसंगति की मांग को जल्द से जल्द पूरा किया जाए शिक्षक नेताओं ने अधिकारियों को यह भी अवगत कराया कि वह लंबे अरसे से इस मांग को लेकर ज्ञापन प्रदर्शन और अनुनय विनय करते रहें लेकिन अब तक सरकार की ओर से केवल और केवल आश्वासन मिले इसलिए आंदोलन कर रहे हैं।