Breaking News

lucknow education news : नारी शिक्षा निकेतन पीजी कॉलेज के प्रकरण में आज लुआक्टा कार्यकारिणी की ऑनलाइन बैठक, कल 20 फरवरी को होना है धरना

Lucknow University

लखनऊ।  नारी शिक्षा निकेतन पीजी कॉलेज लखनऊ (nari shiksha niketan college lucknow )की शिक्षिकाओं के उत्पीडन के विरोध में आंदोलन की रणनीति तय करने के लिए लुआक्टा अध्यक्ष डाक्टर मनोज पांडे ने बताया कि आज  संगठन की शाखा के अध्यक्ष/महामंत्री महाविद्यालय शिक्षक संघ इकाई, समस्त पदाधिकारी गण व कार्यकारिणी सदस्य को बैठक आहूत की गई है।

campussamachar.com : डाक्टर पांडे ने बताया नारी शिक्षा निकेतन महाविद्यालय,लखनऊ (nari shiksha niketan college lucknow ) की शिक्षिकाओ का वेतन निर्गत हो चुका है।  इसी मुद्दे  लुआक्टा द्वारा 20 फरवरी 23 को महाविद्यालय के गेट पर धरना देने का निर्णय लिया गया है।  आंदोलन को सफल बनाने एवं आगे की रणनीति तय करने के उद्देश्य से लुआक्टा कार्यकारिणी की एक ऑनलाइन बैठक 19 फरवरी 2023 को सायं 4 बजे आहूत की जा रही है।

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech