Breaking News

UP News : महाशिवरात्रि पर्व पर नानपारा के पौराणिक शिवालय बाग परिसर में नशा उन्मूलन चौपाल आयोजित, विधायक रामनिवास वर्मा भी पहुंचे

नानपारा (बहराइच) 18 फरवरी. महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आज नानपारा स्थित पौराणिक शिवालय बाग परिसर में महामना मालवीय मिशन के तत्वावधान में नशा उन्मूलन चौपाल का आयोजन किया गया।  आयोजित कार्यक्रम में गायत्री परिवार , संघ परिवार , जय गुरुदेव परिवार , कबीरपंथ से जुड़े तमाम प्रतिनिधियों ने नानपारा व मिहींपुरवा परिक्षेत्र में बढ़ रहे नशा प्रचलन पर चिंता जताई और नशा पर पूर्ण विराम लगाने के लिए संगठन की ओर से जन जागरण महाअभियान चलाए जाने पर सहमति बनाई गई।  महामना मालवीय मिशन की ओर से आयोजित चौपाल को संबोधित करते हुए विधायक नानपारा रामनिवास वर्मा ने नशा को सामाजिक अभिशाप बताया और अवैध नशा कारोबार पर पूर्ण प्रतिबंध के लिए सामाजिक जन जागरण अभियान को और अधिक गतिशील बनाने का आवाहन किया तथा आंदोलन में हर सम्भव सहयोग का वायदा किया।

up news : नानपारा परिक्षेत्र क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय ने नशा के अवैध कारोबार पर पूर्ण विराम लगाने के लिए लगातार पुलिस मॉनिटरिंग चलाये जाने की बात कही और लोगों का आवाहन किया कि वे अवैध नशा कारोबार करने वाले अपराधियों की सूचनाएं अवश्य दें ताकि अवैध नशा कारोबार को इलाके से समाप्त किया जा सके। कार्यक्रम आयोजक संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट / अध्यक्ष महामना मालवीय मिशन बहराइच (अवध) ने अवैध नशा क्रय विक्रय उपभोग व उत्पाद पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने की मांग करने हए बताया कि , नानपारा व मिहींपुरवा परिक्षेत्र के गांवों में बड़े पैमाने पर अवैध नशा सामग्रियों की बिक्री की जा रही है साथ ही यहां संचालित मेडिकल स्टोर्स पर तमाम नशीली दवाइयों की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है इसपर विराम न लगाया गया तो हालात भयावह होंगे।

Bahraich News : नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी रेणु यादव ने बच्चों और महिलाओं को नशे से दूर रखने के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार किये जाने की बात कही तथा नगरपालिका परिक्षेत्र में नशा पर पूर्ण विराम के लिए अन्य प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग लेने की योजना बनाई।

campus news : माँ राजश्री देवी चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक समाजसेवी राज त्रिपाठी ने नशा उन्मूलन महाअभियान से जुड कर जन जागरण अभियान को और अधिक गतिशील बनाने का लक्ष्य तय किया। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी पत्रकार धीरेंद्र शर्मा ने किया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता पीठाधीश्वर शिवालय बाग महन्त वीरेंद्र गिरी जी महाराज ने किया।

Bahraich News In Hindi : इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रवक्ता ए०पी श्रीवास्तव , संघ विचारक स्वामीनाथ , समाजसेवी चंद्र प्रकाश मिश्र , धनीराम मौर्य , शिक्षक संघ नेता राहुल पांडेय , संघ विचारक मनोज , किसान नेता सरदार सुखविंदर सिंह , अपना दल अध्यक्ष गिरीश चन्द्र पटेल , समाजसेवी के०एल श्रीवास्तव , प्रधान संघ संयोजक प्रभात श्रीवास्तव , थारू समाज नेता जीत बहादुर , पवन यज्ञसेनी , समाजसेवी विनोद वर्मा समेत तमाम समाजसेवी संगठन प्रतिनिधि उपस्थित रहे। समापन अवसर पर शिवालय बाग मंदिर परिसर में उपस्थित लोगों ने नशा उन्मूलन का सामुहिक संकल्प लिया।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech