लखनऊ. 18 फरवरी। नेशनल पी जी महाविद्यालय,लखनऊ (National Post Graduate(PG) College, Lucknow ) के प्राचार्य प्रोफेसर देवेंद्र कुमार सिंह नेतृत्व मे 17 फरवरी को महाविद्यालय के 6 शिक्षक साथी प्रोफेसर पद पर प्रोन्नत हो गये । प्रोन्नत पाने वाले साथियो में मानव शास्त्र विभाग की डा नीरजा सिंह, अंग्रेजी विभाग के डा राकेश जैन,भूगोल विभाग के डा पी के सिह,अर्थशास्त्र विभाग के डा भानु शंकर, हिंदी विभाग के डा रामकृष्ण एवं वाणिज्य विभाग की डा ज्योति भार्गव को प्रोफेसर पद पर प्रोन्नति प्रदान किया गया है ।
campussamachar.com : प्रोन्नति प्राप्त दो साथी प्राचार्य पद के लिए चयनित एवं कार्यभार ग्रहण कर चुके हैं । आज की प्रोन्नति के पश्चात लुआक्टा के लगभग 90% शिक्षक साथियो को प्रोन्नति का लाभ प्राप्त हो गया है । लुआक्टा के अध्यक्ष डा मनोज पांडेय और महामंत्री डा अंशु केडिया ने प्रोन्नति प्राप्त सभी शिक्षकों को बधाई ज्ञापित किया है ।