बिलासपुर , 17 फरवरी . छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक / समग्र शिक्षक फेडरेशन बिलासपुर में 19 फरवरी 2023 को होने वाले क्रमिक आंदोलन का स्थल नेहरू चौक से बदल कर मुंगेली नाका चौक स्थित ग्रीन पार्क की अनुमति बिलासपुर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा प्रदान की गई है।
campussamachar.com : आंदोलन का स्थल मुंगेली नाका चौक (ग्रीन पार्क) नेहरू चौक से कलेक्ट्रेट मार्ग में 200 मीटर की दूरी पर संजय तरण पुष्कर के पास मुख्य मार्ग में ही दाहिनी तरफ है। संगठन के नेताओं का कहना है कि शासन हमारी एकता को देखते हुए आंदोलन को दबाने के लिए सोंची समझी रणनीति के तहत ऐसे निर्णय ले रहा है लेकिन जिस मार्ग में व्यवधान आने लगे उसमे सफलता जरूर मिलती है । इसलिए सभी साथी एक दिवसीय आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी ताकत दिखाते हुए इस ऐतिहासिक धरने में अपना नाम दर्ज कराएं। यह जानकारी अवधेश विमल जिला मीडिया प्रभारी छ. ग. सहायक शिक्षक / समग्र शिक्षक फेडरेशन, बिलासपुर ने दी है ।