Breaking News

Bilaspur teachers news : सभी स्कूलों एवं कार्यालयों की शोभा बढ़ाएगा शिक्षक फेडरेशन का वार्षिक कैलेंडर 2023, नारों से गूँजा कोन्हेर गार्डेन

  • पदाधिकारी कोन्हेर गार्डन में उपस्थित होकर कैलेंडर को सार्वजनिक किया एवं जोशीले नारों के साथ आकाश गुंजायमान किया।

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक / समग्र शिक्षक फेडरेशन बिलासपुर का वार्षिक कैलेंडर का विमोचन जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर डीके कौशिक ( DEO bilaspur )द्वारा प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं बिलासपुर प्रभारी दादा रंजीत बनर्जी, प्रांतीय महासचिव अश्वनी कुर्रे की अगुवाई में किया गया। इस अवसर पर बिलासपुर जिला इकाई, महिला प्रकोष्ठ एवं विकासखंड इकाई के पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिला शिक्षा अधिकारी ने कैलेंडर की तारीफ करते हुए कहा कि कैलेंडर काफी सुंदर और रोचक है साथ ही कहा कि इस कैलेंडर के माध्यम से समस्त ब्लॉक, जिला एवं महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों का संग्रह प्राप्त हो रहा है।
इसके पश्चात समस्त पदाधिकारी कोन्हेर गार्डन में उपस्थित होकर कैलेंडर को सार्वजनिक किया एवं जोशीले नारों के साथ आकाश गुंजायमान किया। साथ ही बताया कि यह कैलेंडर सभी स्कूलों एवं कार्यालयों की शोभा बढ़ाएगा।

ये रहे उपस्थित
इस विमोचन कार्यक्रम में डी.एल. पटेल (जिला अध्यक्ष), विकास कायरवार (जिला सचिव), सुनील पांडे (कार्यकारी अध्यक्ष), वीरेंद्र यादव एवं आशुतोष सिंह राजपूत (जिला उपाध्यक्ष),चंद्र प्रकाश तिवारी (जिला प्रवक्ता), अवधेश विमल (जिला मीडिया प्रभारी), पोलेश्वर यादव एवं अजीत कुजुर (जिला सह सचिव) अजीत गोस्वामी (जिला महासचिव), कृष्णा कौशिक एवं योगेंद्र वर्मा (जिला संगठन सचिव) वही महिला प्रकोष्ठ से ममता सोनी (जिला अध्यक्ष), उषा कोरी (सचिव), आभा गुप्ता (उपाध्यक्ष), हीरा सोनी (महामंत्री), तृप्ति शर्मा (शहरी सचिव), संपदा सोनी (सह सचिव), प्रियंका पांडे (प्रवक्ता) जबकि ब्लॉक इकाई से संतु यादव (सचिव कोटा), सुधीर मानिकपुरी (कार्यकारी अध्यक्ष कोटा), राजेश्वर सिंह खुसरो (उपाध्यक्ष), गोविंद मानिकपुरी (कोषाध्यक्ष कोटा), प्रीति चंद्रवंशी (महामंत्री बिल्हा, महिला प्रकोष्ठ) एवं बहुत से सहायक शिक्षक / समग्र शिक्षक फेडरेशन के सदस्य साथी उपस्थित रहे। यह जानकारी अवधेश विमल जिला मीडिया प्रभारी, बिलासपुर ने दी है।

Spread your story

Check Also

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया – डॉ जी के मित्तल

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया - डॉ जी के मित्तल

Design & developed by Orbish Infotech