बिलासपुर। पंजाब नैशनल बैंक छतीसगढ़- झारखण्ड के अंचल प्रमुख व्ही श्रीनिवास व गुरुघासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति आलोक चक्रवाल ( Professor Alok Kumar Chakrawal Vice Chancellor of Guru Ghasidas Vishwavidyalaya -Central University ) ने संयुक्त रूप से पीएनबी के नए एटीएम तथा कोनी शाखा का नए परिसर ओम प्लाजा, मेन रोड, कोनी में लोकार्पण किया।
इस अवसर पर मंडल प्रमुख मिलिंद खानखोजे, एजीएम श्याम वर्मा, सौभाग्य बारीक मुख्य प्रबंधक विवेक शर्मा, कमल किशोर झा, प्रशांत कुमार, कैलाश झा, रूपरतन सिंह, सुरेंद्र चावड़ा, रवि पटनायक, रवि टण्डन, नागोराव पुड़के, सुकुमार विश्वास सहित बड़ी सँख्या में सम्मानित ग्राहक व स्टॉफ सदस्य उपस्थित रहे।
#campussamachar : कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए ललित अग्रवाल ने बताया कि 1989 में मेन्युवल बैंकिंग के दौर में तत्कालीन वीसी प्रो डी एन सिंह द्वारा रोपित वृक्ष 34 सालों तक कोनी के उस बैरक में सेवा देने के बाद वर्तमान कुलपति आलोक चक्रवाल जी ( Professor Alok Kumar Chakrawal Vice Chancellor of Guru Ghasidas Vishwavidyalaya -Central University ) के आशीर्वाद से वर्तमान डिजिटल बैंकिंग के दौर मे सर्वसुविधायुक्त, वातानुकूलित परिसर में शाखा कोनी के सबसे पुराने व सम्मानित ग्राहकों ओमप्रकाश अग्रवाल, प्रो.एस पी सिंह, प्रो. एसवीएस चौहान का साल श्रीफल से सम्मान कर अपने आप को गौरान्वित हो रहा हैं। श्री आलोक चक्रवाल ने पंजाब नैशनल के उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की। व्ही श्रीनिवास ने बताया कि पीएनबी से सैलरी लेने वाले ग्राहक पीएनबी वन एप्प से मात्र चार क्लिक में घर बैठे दस लाख तक व्यक्तिगत ऋण ले सकते हैं।