- रायपुर के ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद दुर्ग में आज सहायक शिक्षकों ने दिखाई ताकत
- प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा समेत वरिष्ठ पदधिकारियों ने सरकार को याद दिलाये वादे
दुर्ग, 15 फरवरी। रायपुर के ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद आंदोलन में बदले स्वरूप के अंतर्गत छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक /समग्र शिक्षक फेडरेशन से जुड़े सभी सहायक शिक्षकों ने प्रांतीय अध्यक्ष मनीष मिश्रा के अगुवाई में परीक्षा का समय होने के कारण बच्चों की पढ़ाई के नुकसान से बचाने के लिए बनाई गई रणनीति के अनुरूप 13 फरवरी से काली पट्टी बांधकर कार्य करते हुए अपने जिले दुर्ग के क्रमिक आंदोलन के क्रम में एक दिवसीय विशाल धरने व विशाल रैली का आयोजन कर बल प्रदर्शन किया।जिसमें सैकड़ों शिक्षक शामिल हुए।इस धरने में प्रदेश के कका छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को जिलाध्यक्ष चन्द्रहास देवांगन,दुर्ग ब्लाक अध्यक्ष युवराज बेलचंदन, पाटन ब्लाक अध्यक्ष चेतन परिहार,धमधा ब्लाक अध्यक्ष ओमप्रकाश टिकरिया द्वारा अपने उद्बोधन में सहायक शिक्षकों से किया हुआ वादा याद दिलाया गया.
chhattisgarh teachers strike : इस विशाल रैली में सहायक शिक्षकों ने छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्योहार छेरछेरा के रूप में सहायक शिक्षकों ने विसंगति मुक्त वेतन की मांग को पूरा करने की मांग की और मुख्यमंत्री के नाम से दुर्ग कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा,इसके लिए शिक्षक नारों से लिखे हुए झोले भी प्रतीकात्मक रूप से छेरछेरा की मांग करने के लिए लाये थे।इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने गरजते हुए कहा कि यह कर्मचारी विरोधी है सरकार है।यहां डी ए के लिए भी आंदोलन करना पड़ता है।हर बार मिली सांत्वना से सहायक शिक्षक केवल छले ही गये है।अब छात्रों के हित का ध्यान रखते हुए शासन से आर पार की लड़ाई लड़ी जायेगी।
campus news : 15 फरवरी 2023 को दुर्ग जिले में निर्धारित क्रमिक आंदोलन को सफल बनाने में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा,प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णा वर्मा,दुर्ग जिला अध्यक्ष चन्द्रहास देवांगन एवं दुर्ग ब्लाक अध्यक्ष युवराज बेलचंदन, पाटन ब्लाक अध्यक्ष चेतन परिहार,धमधा ब्लाक अध्यक्ष ओमप्रकाश टिकरिया ने दुर्ग,पाटन,धमधा ब्लाक की कमेटी के पदाधिकारियों को दुर्ग में आयोजित हिंदी भवन के सामने निर्धारित एक दिवसीय धरने के पश्चात विशाल रैली निकाल कर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर दुर्ग को ज्ञापन सौंपने के आयोजन को सफल बनाने हेतु आभार प्रकट किया।इस अवसर पर उत्तरा वर्मा,जितेंद्र सिंह तोमर,देवेन्द्र निषाद, मिलेश्वर देशमुख, रुस्तम सिंह,जागेश्वरी वर्मा,करुणा वर्मा,सरिका सोनी,यशोदा राजपूत कामता साहू,नम्रता रावत,रचना करकशे,सुमन प्रधान,प्रीति गेडाम,ममता ठाकुर,सुनीता साहू, अमृता सिन्हा, प्रमिला भतपहारी, ममता ठाकुर आदि शिक्षक उपस्थित थे।
,