Breaking News

lucknow teachers news : नारी शिक्षा निकेतन कालेज प्रकरण में उच्च शिक्षा मंत्री के आश्वासन पर लुआक्टा का धरना स्थगित, अब लिया यह निर्णय

  • विभिन्न मांगों को लेकर 14 फरवरी 2023 से क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में चल रहा था धरना
  • अब नारी शिक्षा निकेतन महाविद्यालय ,लखनऊ के गेट पर 20 फरवरी को होगा धरना 

लखनऊ। नारी शिक्षा निकेतन महाविद्यालय,लखनऊ के शिक्षिकाओ के हो रहे लगातार उत्पीडन एवं विगत दो माह दिसम्बर 2022 एवं जनवरी 23 के वेतन का भुगतान नही किये जाने ,शिक्षिकाओ के प्रोन्नति की पत्रावली वेतन निर्धारण हेतु उच्च शिक्षा निदेशालय प्रयागराज नही भेजने, आधारभूत संरचनाओं की सुविधा नही प्रदान करने तथा नोटिस/आदेशो को दीवार पर चस्पा कर अपमानित करने, अवकाश नही देने ,तथा शिक्षिकाओ एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को विभिन्न प्रकार से भयभीत करने ,प्राचार्या की परिवीक्षा अवधि बढ़ाये जाने एवं वेतन वृद्धि रोके जाने,नवनियुक्त शिक्षिकाओ की परिवीक्षा अवधि बढ़ाने की धमकी, अभद्र एवं अमर्यादित भाषा का प्रयोग आदि सभी समस्याओं का प्रबंध तन्त्र द्वारा बार बार आग्रह के बाबजूद समाधान नही होने एवं कतिपय कार्मिको को वेतन निर्गत किये जाने के विरोध में कल दिनांक 14 फरवरी 23 को सायं 7 बजे लुआक्टा द्वारा अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया गया।

धरना स्थल पर निर्णय लिया गया कि जब तक वेतन निर्गत करने सहित उत्पीड़न की समस्या का समाधान नहीं होगा तब तक धरना अनवरत रूप से जारी रहेगा । आज दिनांक 15 फरवरी 22 को सायं 4:30 बजे वेतन भुगतान की प्रक्रिया क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा की गई, एवं उत्पीड़न के अन्य विन्दुओं पर उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र नाथ उपाध्याय  से भी वार्ता हुई एवं एक सप्ताह के अंदर कार्यवाही किये जाने का निर्देश प्रदान किया । वेतन भुगतान सहित अन्य मुद्दे पर सकारात्मक सहमति के कारण अनिश्चित कालीन धरना स्थगित कर दिया गया ,किन्तु प्रबन्ध तन्त्र एवं नवीन चन्द्रा द्वारा महिला शिक्षिकाओ से अभद्र भाषा एवं व्यहवार किये जाने तथा प्रबन्ध तन्त्र को भंग किये जाने एवं विशेष आडिट कराये जाने को लेकर नारी शिक्षा निकेतन महाविद्यालय ,लखनऊ के गेट पर दिनांक 20 फरवरी 2023 को धरना किये जाने का निर्णय लिया गया है ।  यह जानकारी लुआक्टा   के अध्यक्ष  डॉ मनोज पांडेय और महामंत्री डा0अंशु केडिया ने दी है।

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech