बिलासपुर। ओ पी एस -एन पी एस के कर्मचारी साथियों एवं कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन से जुड़े संघों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों से आग्रह है कि संयुक्त संचालक कोश लेखा पेंशन बिलासपुर संभाग बिलासपुर द्वारा दिनांक 16 फरवरी 2023 दिन गुरुवार समय दोपहर 2:00 स्थान प्रार्थना सभा गृह जल संसाधन परिसर बिलासपुर में संभाग स्तरीय कार्यशाला आयोजित किया गया है.
OPS vs NPS : कृपया उक्त कार्यशाला में उपस्थित होकर ओ पी एस -एन पी एस संबंधी लाभ- हानि तथा समस्याओं को समाधान हेतु अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने का कष्ट करें। यह जानकारी जीआर चंद्रा संभाग प्रभारी कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन बिलासपुर संभाग बिलासपुर ने दी है ।