Breaking News

MP: गुरु पूर्णिमा के अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने महर्षि सान्दीपनि आश्रम में पूजन-अर्चन किया

Sandipani Ashtam

उज्जैन. उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर प्रात: मंगलनाथ रोड स्थित गुरू महर्षि सान्दीपनि आश्रम में गुरू महर्षि का दर्शन कर विधिवत पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर संभागायुक्त संदीप यादव, कलेक्टर आशीष सिंह, विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.अखिलेश कुमार पाण्डेय, पं.आनन्दशंकर व्यास आदि उपस्थित थे।

सान्दीपनि आश्रम के व्यवस्थापक जगतनारायण व्यास एवं जिला शिक्षा अधिकार रमा नाहटे ने अतिथियों को दुशाला एवं प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने आश्रम परिसर स्थित अन्य मन्दिरों में देवदर्शन किये। आश्रम परिसर में गुरू महर्षि के द्वारा भगवान श्रीकृष्ण को चौदह विधाओं एवं 64 कलाओं की दीर्घाएं हैं, उनका एंड्राइड मोबाइल से क्यूआर कोड स्केन करने पर उक्त दीर्घाओं को आगमेंटेड रियलिटी में देखा और सुना जा सकता है। इसका आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आरम्भ किया गया। इसका अवलोकन उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने किया।

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

Design & developed by Orbish Infotech