Breaking News

Uttar Pradesh : सीएम योगी ने राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, अयोध्या का किया निरीक्षण, कहा-वर्तमान राज्य सरकार 32 नए मेडिकल कालेज खोल रही

लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath ) ने राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, अयोध्या का निरीक्षण किया। इसके पूर्व, मेडिकल कॉलेज परिसर में उन्होंने वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मेडिकल कॉलेज केवल स्वास्थ्य सुविधा का केन्द्र ही नहीं, बल्कि स्वास्थ्य जागरूकता का केन्द्र भी होता है। विगत डेढ वर्षों से दुनिया सदी की सबसे बड़ी महामारी से जूझ रही है। प्रदेश में जनप्रतिनिधियों, शासन-प्रशासन तथा कोरोना वॉरियर्स ने मिलकर कोरोना नियंत्रण में सराहनीय कार्य किये हैं।

निरीक्षण के पश्चात मुख्यमंत्री (Chief Minister Yogi Adityanath ) ने मीडिया प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत नवनिर्मित राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में वर्ष 2019-20 में अयोध्या मेडिकल कॉलेज में 100 छात्रों का पहला बैच शुरू किया गया। आगामी अक्टूबर माह में 100 छात्रों के तीसरे बैच की काउंसिलिंग शुरू होगी। यहां मेडिकल पीजी की पढ़ाई के प्रयास भी किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज अच्छी दिशा में आगे बढ़ रहा है। इस मेडिकल कॉलेज में 200 बेड का एक नया अस्पताल बनाया जा रहा है।

69 साल में 12 राजकीय कालेज खुले पर योगी सरकार में 32 मेडिकल कालेज
मुख्यमत्री योगी (Chief Minister Yogi Adityanath ) ने कहा कि आजादी के बाद से वर्ष 2016 तक इन 69 वर्षों में केवल 12 राजकीय मेडिकल कॉलेज ही उत्तर प्रदेश में बने थे। वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान प्रदेश में 32 नये मेडिकल कॉलेज या तो बन चुके हैं या बन रहे हैं। प्रदेश सरकार ने वर्ष 2019-20 में 08 नये मेडिकल कॉलेजों को प्रारम्भ किया था, जिसमें अयोध्या का यह मेडिकल कॉलेज भी था। इस सत्र में 09 नये मेडिकल कॉलेजों का नेशनल मेडिकल कमीशन से अनुमोदन के लिए आवेदन किया गया है। जिनका इस समय निरीक्षण किया जा रहा है। इस सत्र में 14 नये मेडिकल कॉलेज भारत सरकार के सहयोग से स्थापित किए जा रहे हैं। 16 जिले ऐसे हैं, जहां एक भी मेडिकल कॉलेज नहीं है। इन जनपदों में मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए पी0पी0पी0 मॉडल पर पॉलिसी लायी जा रही है। दिसम्बर तक इनके लिए सहमति एवं स्वीकृति प्रदान कर दी जाएगी। इसके बाद देश में सर्वाधिक मेडिकल कॉलेज वाला राज्य उत्तर प्रदेश होगा। परिणामस्वरूप उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य सुविधाओं एवं सेवाओं के क्षेत्र में अग्रणी राज्य होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मार्च 2020 में जब कोरोना आया तो मेडिकल कॉलेज अयोध्या का डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल के रुप में प्रयोग किया गया। इस नये मेडिकल कॉलेज में 3 हजार आरटीपीसीआर टेस्ट प्रतिदिन करने की क्षमता है।

मुख्यमंत्री (Chief Minister Yogi Adityanath ) ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर तथा हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन किया। उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर के निर्माण कार्यों की जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री (Chief Minister Yogi Adityanath ) ने रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के अध्यक्ष महंत श्री नृत्यगोपाल दास तथा सुग्रीव किला पीठाधीश्वर जगतगुरू विश्वप्रपन्नाचार्य से भेंट की तथा उपस्थित संत समाज से उनकी कुशलक्षेम पूछी।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech