भोपाल. मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग MPPSC द्वारा रविवार को राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा -2020 भोपाल में निर्विघ्न रुप से संपन्न हुई । इस परीक्षा में भोपाल के 72 केंद्रों पर दो सत्रों में 38 हजार 750 यानि लगभग 67 फीसदी परीक्षार्थी सम्मिलित हुए । अब परीक्षार्थियों को परीक्षा परिणाम का इंतजार है।
भोपाल में परीक्षा के लिए कोरोना संक्रमितों के लिए बनाए गए 3 विशेष केंद्र सहित 72 केन्द्र बनाए गए थे । परीक्षा के प्रथम सत्र प्रात: 10.00 बजे से 12.00 बजे में 19 हजार 279 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जबकि 9 हजार 784 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे । इसी प्रकार परीक्षा के द्वितीय सत्र दोपहर 2.15 से 4.15 बजे में 19 हजार 471 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 9 हजार 592 परीक्षार्थीअनुपस्थित रहे। परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। प्रदेश के अन्य जिलों में परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न होने की जानकारी मिली है। प्रशासन की ओर से कोरोना महामारी के मद्देनजर कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया गया।