Breaking News

CG teachers strike : पदाधिकारियों ने चाय पर चर्चा कर 6 फरवरी के आंदोलन की बनाई रणनीति, ऐसे होगा आंदोलन का शुभारंभ

आज रामा मैग्नेटो मॉल में जिले के पदाधिकारियों द्वारा चाय पर चर्चा रखी गई।

बिलासपुर। कल 6 फरवरी से सहायक शिक्षक / समग्र शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले होने वाले अनिश्चितकालीन हड़ताल की एक सूत्रीय मांग प्रथम नियुक्ति तिथि से वेतन विसंगति पर आज बिलासपुर के हृदय में स्थित रामा मैग्नेटो मॉल में जिले के पदाधिकारियों द्वारा चाय पर चर्चा रखी गई।  जिसमें सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय के अनुसार सर्वप्रथम अपने-अपने ब्लॉक में उपस्थिति देंगे तत्पश्चात दोपहर 2:00 मस्तूरी ब्लॉक में उपस्थित होकर ज्ञापन के माध्यम से आंदोलन का शुभारंभ करेंगे।

CG Teachers Strike :  आज की चर्चा पर जिला पदाधिकारी में सचिव विकास कायरवार, कार्यकारी अध्यक्ष सुनील पांडे एवं अमलेश पाली, उपाध्यक्ष वीरेंद्र यादव, महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष आभा गुप्ता, मीडिया प्रभारी अवधेश विमल, प्रवक्ता चंद्र प्रकाश तिवारी, कार्यकारी सदस्य गेंदलाल अहिरवार, शिव नारायण रजक,जसमंत जयसवाल, दिलहरण साहू आदि उपस्थित थे।

Spread your story

Check Also

Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प

Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech