बिलासपुर। वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर आज से शासकीय शालाओं में शिक्षकों कि हड़ताल (Chhattisgarh teachers strike) शुरू हो रही है। इस प्रदेशव्यापी हड़ताल से स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित होना तय माना जा रहा है । बिलासपुर के सभी शहरी एवं उत्तर बिल्हा के समस्त सहायक शिक्षक/प्रधान पाठक साथियो से अपील आज प्रथम दिवस अधिक से अधिक संख्या मे बिल्हा जनपद ऑफिस के पास धरना स्थल पहुँचे। इसके बाद योजना के तहत हड़ताल सफल करने और उपस्थिति हेतु एक कार्य योजना बनाई जायेगी।
campussamachar.com : संगठन के पदाधिकारियों विकास कायरवार, सुनील पांडेय, वीरेंद्र यादव,अवधेश विमल, पोलेश्वर यादव, जसमंत जायसवाल, ममता सोनी, उषा कोरी, आभा गुप्ता एवं जिला टीम एवं समस्त साथी उत्तर बिल्हा, शहरी बिल्हा शिक्षकों का मार्गदर्शन कर रहे हैं। शिक्षक नेताओं के अनुसार सभी शिक्षको 11 :00 प्राथना सभा राजगीत और राष्ट्र गान मे शामिल होना है। हमारी शहरी और उत्तर बिल्हा के साथी और जिला टीम 10:30 बजे नेहरू चौक से बिल्हा के लिए रवाना होगी । मालूम हो कि हड़ताल के मुद्दे पर शिक्षक नेताओं कि शासन से वार्ता भी हुई थी लेकिन सहमति न बन पाने के कारण शिक्षक आज से हड़ताल पर जा रहे हैं।
Chhattisgarh teachers strike : शिक्षक नेता इस हड़ताल को लेकर सावधानीपूर्वक रणनीति बनाते हुए आगे बढ़ा रहे हैं। उधर DEO बिलासपुर ने संकुल प्रभारियों सहित सभी मातहत अधिकारियों से व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा है, उन्होने मीडिया से चर्चा में कहा कि बच्चों कि पढ़ाई प्रभावित नहीं होने दी जाएगी।