Breaking News

lucknow education news : वसुधैव कुटुम्बकम G20 पर पोस्टर प्रतियोगिता में खुनखुन जी गर्ल्स कालेज की पूनम को मिला पहला पुरस्कार

लखनऊ 5 फरवरी.  खुनखुन जी गर्ल्स महाविद्यालय (khun khun ji girls degree college ) की छात्राएं जनेश्वर मिश्र पार्क में वसुधैव कुटुम्बकम G20 पर पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते  में शामिल हुई। इसमें राजधानी के विभिन्न शिक्षण संस्थानों से बड़ी संख्या में प्रतिभागी शामिल हुए। कार्यक्रम में निर्णायक मण्डल ने प्रतिभागियो के बनाए पोस्टर के आधार पर विजेता घोषित किया। इसमें खुनखुन जी गर्ल्स महाविद्यालय (khun khun ji girls degree college ) की छात्रा पूनम मौर्या को प्रथम स्थान मिला। इस उपलब्धि पर कालेज प्रशासन’ ने खुशी जताई है । अन्य संस्थाओ के प्रतिभागियो का भी अच्छा प्रदर्शन रहा।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech