लखनऊ। आज दिनांक 3 फरवरी 2023 को खुन खून जी गर्ल्स पीजी कॉलेज (khun khun ji girls degree college, chowk, lucknow) में जी-20 के अंतर्गत पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता “बसंत के रंग जी-20 के संग” थीम पर आधारित थी। 150 छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के समापन पर प्रियांशी मौर्य B.A तृतीय वर्ष को प्रथम स्थान; उजमा कलीम B.A द्वितीय वर्ष को द्वितीय स्थान और कीर्ति बीए प्रथम वर्ष को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ ।
प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य प्रोफेसर अंशु केडिया ( professor Anshu Kedia Principal Khun ji girls degree college, chowk, lucknow ) के कुशल निर्देशन में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता के दौरान महाविद्यालय की जी 20 एवं वसुधैव कुटुंबकम कमेटी की शिक्षिकाएं डॉ ज्योत्स्ना पांडे,डॉ चेतना सामंत, डॉ मनीषा उपाध्याय, डॉ रुचि और डॉ अनामिका सिंह राठौर उपस्थित रही।