Breaking News

teachers strike in chhattisgarh : सहायक शिक्षक फेडरेशन का ब्लॉक स्तरीय अनिश्चितकालीन आंदोलन 6 फरवरी से, स्कूलों में ठप होगी पढ़ाई

  • सभी जिले के  स्कूलों में होगी 6 फ़रवरी से संपूर्ण तालाबंदी
  • शासन द्वारा निर्मित 2020 की कमेटी का निर्णय न आने से सहायक शिक्षकों में आक्रोश

रायपुर/ बिलासपुर। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले दिनांक 6 फरवरी से जिले के समस्त विकासखंड में सहायक शिक्षक, नवपदस्थ प्रधानपाठक और अन्य शिक्षक एकसूत्रीय मांग प्रथम सेवा की गणना करते हुए वेतन विसंगति दूर करने हेतु अनिश्चितकालीन ब्लॉक स्तरीय धरना प्रदर्शन में शामिल होने वाले हैं।

teachers strike in chhattisgarh : विदित हो कि छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले इस सरकार के बनते ही विभिन्न माध्यम जैसे जनप्रतिनिधियों से मिलने से लेकर उच्चाधिकारियों, मंत्रीगण एवं माननीय मुख्यमंत्री से कई दौर की मुलाकात की गई और वेतन विसंगति दूर करने हेतु अनुनय विनय किया गया।  साथ ही सड़क पर भी इस हेतु लड़ाई लड़ा गया परंतु अब तक परिणाम शून्य रहा। संविलियन के पश्चात  सरकार के बनने के पूर्व वर्तमान मुख्यमंत्री एवं तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री भूपेश बघेल जी के द्वारा मीडिया में एवं स्पष्ट रूप से कहा गया कि वर्ग 1 और 2 को लाभ एवं वर्ग 3 के साथ धोखा और साथ ही जन घोषणापत्र में घोषणा किया गया हमारी सरकार बनते ही सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर कर दी जावेगी परंतु आज तक उनके द्वारा यह वादा पूरा नहीं किया गया ।

campus news : संगठन के नेताओं ने बताया कि दिसंबर 2020 के हड़ताल अवधि के दौरान उनके द्वारा यह भी कहा गया की सहायक शिक्षक पहले पदोन्नति ले ले और उसके बाद बाकी बचे साथियों का वेतन विसंगति दूर कर दिया जाएगा उस पर भी खरा नहीं उतरे और अपना वादा नहीं निभाये। इसलिए अब छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन ने निर्णय लिया है कि सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन 6 फरवरी 2023 से अपनी मांगों की पूर्ति हेतु प्रतिबद्ध है और अनिश्चितकालीन विकासखंड स्तरीय आंदोलन करने जा रहे हैं।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech