Breaking News

lucknow news : धारा 370 व 35 ए हटने के बाद जम्मू कश्मीर में बदलाव की लहर चल रही है : उपराज्यपाल मजोज सिन्हा

महामना मालवीय जी को नमन करते उपराज्यपाल मजोज सिन्हा
  • अब पड़ोसी देशों के नापाक हरकतों को तत्काल प्रभावी जवाब दिया जा रहा है ,
  • ब समूचे देश के नागरिक जम्मूकश्मीर में आवास बना सकते हैं संपत्ति ले सकते हैं

लखनऊ 1 फरवरी. महामना मालवीय मिशन के तत्वावधान में  31 जनवरी 2023 को  महामना मालवीय विद्या मंदिर गोमतीनगर लखनऊ उत्तर प्रदेश में जम्मू कश्मीर की वर्तमान स्थिति , चुनौतियों एवं समाधान विषयक पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लखनऊ के अलावा प्रदेश भर के ख्यातिलब्ध संविधान विशेषज्ञ , विधिवेत्ता , शिक्षक , समाजसेवी व राष्ट्रीय भावना को आत्मसात करने वाले सैंकड़ो प्रबुद्ध जनों ने सहभागिता किया।

मालवीय मिशन व नारायण सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए जम्मू व कश्मीर उपराज्यपाल मजोज सिन्हा ने कहा कि , धारा 370 व 35 ए हटने के बाद जम्मूकश्मीर में बदलाव का लहर चल रहा है।  विकास के नव सोपान गढ़े जा रहे हैं युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन कराया जा रहा है साथ राष्ट्रद्रोही ताक़तों की घेराबंदी की गई है , अब पड़ोसी देशों के नापाक हरकतों को तत्काल प्रभावी जवाब दिया जा रहा है , उन्होंने कहा कि अब समूचे देश के नागरिक जम्मूकश्मीर में आवास बना सकते हैं संपत्ति ले सकते हैं तथा उद्योग स्थापित कर सकते हैं। हिंसा का दौर खत्म होने के बाद पूरे देश के कारोबारियों का निवेश जम्मूकश्मीर में बढ़ रहा है।

उपराज्यपाल ने कहा कि , कश्मीर के नवजवानों के हाथ मे अब पत्थर नही लैपटॉप और गेजेट्स हैं। महामना मालवीय मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभु नारण जी ने कहा कि , हिन्दू समाज अब राष्ट्रवाद की भावना को आत्मसात कर राष्ट्रविरोधी ताक़तों को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। आवाहन करते हुए उन्होंने कहा कि , देश के युवाओं को राष्ट्रीय संस्कृति व गौरव का बोध कराया जाय ताकि भारत विश्व गुरु बन सके। कार्यक्रम आयोजक समाजसेवी अजय श्रीवास्तव अज्जू ने जम्मूकश्मीर में विदेशी आक्रांताओं द्वारा ढहाये गए विशालकाय सूर्य मंदिर की ओर उपराज्यपाल का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि , इस सूर्य मंदिर से समूचे भारतवंशियों के अलावा विश्व के हिन्दू जनमानस का श्रद्धा व आस्था जुड़ा हुआ है इसका नव निर्माण कराया जाए ताकि मंदिर का गौरवशाली परिदृश्य जन मानस के सामने आ सके।

संगोष्ठी को संबोधित करते उपराज्यपाल मजोज सिन्हा

मालवीय मिशन बहराइच अवध संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट व समाजसेवी विपिन सिंह द्वारा उपराज्यपाल को भारत माता का चित्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मालवीय मिशन प्रदेश अध्यक्ष डॉ० ए०के त्रिपाठी , महामंत्री देवेंद्र शुक्ल , मालवीय मिशन पदाधिकारी आर०एन वर्मा , समाजसेवी विपिन सिंह , वरिष्ठ अधिवक्ता कुमार गौरव , समाजसेवी अभिषेक गुप्ता ने महामहिम उपराज्यपाल को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अवध क्षेत्र संयोजक प्रोफेसर एस एन सिंह , विद्यालय अध्यक्ष डॉ देवेंद्र अस्थाना , प्रदीप मिश्र , डॉ० ठक्कर आदि लोग उपस्थित रहे। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उपस्थित लोगों को जम्मूकश्मीर में आने के लिय आमंत्रित किया ताकि सब लोग बदलाव की अनुभूति कर सके।

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech